मेरठ: अगर आपके रिश्तेदार निकाह के लिए 20 साल की लड़की को पसंद करवाते हैं। और फिर लड़की की बजाय उसकी 45 साल की विधवा मां को दुल्हन बनाकर बैठा देते हैं तो फिर कैसा लगेगा? पढ़कर भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच्ची घटना हुई है मेरठ में। यहां अजीम नामक शख्स के साथ शादी के नाम पर ऐसा धोखा हुआ है कि वह अब अपना सिर पीट रहा है।मेरठ के ब्रहमपुरी थाना इलाके के मुमताज नगर का रहने वाला अजीम मजदूरी करता है। अजीम का आरोप है कि उसके भाई नदीम और भाभी शायदा ने निकाह के बारे में रिश्ते की बात की। भाभी ने अपनी भतीजी मंतशा से निकाह कराने का प्रस्ताव रखा। अजीम ने देखने के बाद लड़की को पसंद भी कर लिया। इसके बाद ऐन निकाह के वक्त ही धोखा हो गया। मंतशा की बजाय उसकी विधवा मां ताहिरा को दुल्हन बनाकर पेश कर दिया गया। फिर 31 मार्च को फाजलपुर में अजीम का निकाह करा दिया गया। इतना ही नहीं उससे निकाहनामा पर दस्तखत भी करा लिए गए।पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके भाई और भाभी ने धोखे से उसकी शादी उम्रदराज और विधवा महिला से करा दी। इसके साथ ही विरोध करने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मिल रही है। पीड़ित युवक एसएसपी से मिलने और इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचा।घटना की वजह से खुद को मानसिक रूप से परेशान करार देते हुए युवक ने कहा कि बड़ी मस्जिद में जब मौलाना निकाह पढ़ाने लगे, तब जाकर अजीम को पता चला कि उसकी शादी मंतशा से नहीं बल्कि उसकी मां से कराई जा रही है, जो कि उम्र में 25 साल बड़ी है।
You may also like
नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल, खुलासा होने पर हुआ ये हाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार ⑅
कोटा में खत्म होगी पानी की किल्लत! 395 करोड़ की अमृत 2.0 योजना के तहत 24 घंटे मिलेगी जल सुविधा
राजस्थान के इस जिले में घर में सो रहे मां-बेटे पर टूट पड़े बदमाश! बर्छी-रॉड से किया हमला, मां की मौके पर ही मौत
घर में अकेली थी भाभी, चुपके से घुस गया, फिर पकड़ा हाथ खींचा अपनी तरफ और… ⑅
गोल्ड मेडलिस्ट कार्तिक शौर्य को डीसी ने किया सम्मानित