Next Story
Newszop

CSK vs SRH Match Report: हैदराबाद ने चेन्नई को घर में घुसकर बेइज्जत किया, IPL 2025 से अब लगभग बाहर येलो आर्मी

Send Push
चेन्नई: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 43वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। यह हैदरबाद की इस सीजन तीसरी जीत थी। हैदराबाद इस जीत के चलते अभी भी 16 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, इस सीजन सीएसके का 16 पॉइंट्स तक पहुंचने का सपना, सपना ही रह जाएगा। इस हार के बाद, अगर अब सीएसके अपने सभी मैच भी जीतती है तो वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी। चेन्नई लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। उनका टॉप 4 में जगह बनाना बहुत मुश्किल है। किशन और मेंडिस ने निभाई हैदराबाद के लिए रनचेज में अहम भूमिकासनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 155 रन का टारगेट 5 विकेट रहते चेज कर लिया। ईशान किशन ने एसआरएच के लिए सर्वाधिक 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने भी 32 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने हैदराबाद के इस रनचेज में अहम भूमिका निभाई। मेंडिस ने तीन चौके अपनी पारी में लगाए। नीतीश रेड्डी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद ने लिए। हालांकि, नूर अहमद काफी महंगे साबित हुए। इसके अलावा खलील अहमद, अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। चेन्नई 154 रन पर हो गई थी ऑल आउटहर्षल पटेल (28 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट के दो-दो विकेटों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 19.5 ओवर में 154 रन पर निपटा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। चेन्नई ने शेख रशीद को पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों गंवाया। आयुष म्हात्रे और सैम करन ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। चेन्नई की पारी संभालती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन हर्षल पटेल ने सैम करन को आउट कर दिया। करन ने नौ रन बनाये।कमिंस ने छठे ओवर में म्हात्रे का विकेट लेकर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। युवा म्हात्रे ने 19 गेंदों पर 30 रन में छह चौके लगाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और डेवाल्ड ब्रेविस ने चौथे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। कामिंडु मेंडिस ने जडेजा को आउट कर चेन्नई को चौथा झटका दिया। जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली तूफानी पारीब्रेविस ने 25 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 42 रन ठोके लेकिन उनके 114 के स्कोर पर आउट होते ही चेन्नई की सम्मानजनक स्कोर बनाने की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। ब्रेविस का विकेट हर्षल पटेल ने निकाला। दीपक हुड्डा ने निचले क्रम में 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर चेन्नई को 150 के पार पहुंचाया। कप्तान एम एस धोनी छह रन बनाकर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। धोनी का विकेट भी पटेल ने निकाला। चेन्नई की एक बार फिर खराब शुरुआतचेन्नई ने एक बार फिर शुरुआत में लगातार विकेट गंवाए, हालांकि बीच में जडेजा और ब्रेविस के बीच साझेदारी पनपी और दुबे के क्रीज पर आगमन के बाद ब्रेविस ने दो ओवर के अंतराल में चार छक्के जड़कर चेन्नई की रन गति को बरकरार रखा लेकिन ब्रेविस के आउट होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई जिसके चलते चेन्नई पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। हालांकि दीपक हुड्डा ने 22 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को 150 के आंकड़े के पार पहुंचाया लेकिन मैदान में ओस भी काफी पड़ रही थी। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Loving Newspoint? Download the app now