'सैयारा' ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और इसने अनीत पड्डा और अहान पांडे को रातोंरात स्टार बन दिया है। दुनियाभर में इन दोनों न्यूकमर्स की तारीफ हो रही है, पर अनीत पड्डा थोड़ी परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि अब आगे क्या? उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह डर साझा किया। साथ ही फैंस के प्यार के लिए भी तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
22 वर्षीय अनीत पड्डा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'सैयारा' से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, और फैंस के नाम लंबा-चौड़ा नोट लिखा। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी नींद उतर रही है और डर लग रहा है।
अनीत पड्डा ने लिखा- नींद उतर रही है, फैंस का जताया आभार
अनीत पड्डा ने लिखा, 'अब मेरी नींद उतर रही है और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आप सभी से प्यार करती हूं। मैं आपको नहीं जानती, पर इतना जरूर जानती हूं कि मैं आपसे प्यार करती हूं।'
'आपका प्यार मेरे सीने पर बोझ बन गया है'
अनीत पड्डा ने आगे लिखा है, 'आपने मुझे जो इतना प्यार दिया है, वो मेरे सीने में भारी बोझ बन गया है, और मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उसे वापस देने के अलावा और क्या करूं। मुझे डर है कि आगे क्या होगा? डर है कि मैं काफी नहीं कर पाऊंगी, लेकिन जो कुछ भी मेरे पास है, चाहे मेरा एक छोटा सा हिस्सा ही क्यों न हो, मैं उसे सबके सामने रखूंगी।'
'मैं कोशिश करती रहूंगी.. अधूरी, लेकिन मेरे पास जो कुछ भी है, वो'
अनीत पड्डा ने फिर लिखा, 'अगर यह आपको हंसाए, रुलाए, या कोई ऐसी बात याद दिलाए जो आपको लगता था कि आप भूल गए थे, अगर यह आपको थोड़ा कम अकेला महसूस कराए - तो शायद मैं यहीं हूं। और मैं कोशिश करती रहूंगी। अधूरी, लेकिन मेरे पास जो कुछ भी है, उसके साथ, क्योंकि मैं आपसे प्यार करती हूं।'
अहान पांडे ने भी शेयर किया पोस्ट- कभी नहीं सोचा था इतना प्यार मिलेगा
अहान पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस और दादी के लिए पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'कभी ये नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं। काश! वो आज कृष्ण को देख पातीं। भगवान को हमेशा ये कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद न भी करे, मुझे पता था.. सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा-दादी मेरी..वहां से देख कर मुझे..मुस्कुराएंगी- ये सिर्फ आपके लिए है दादी।'
'सैयारा' का कलेक्शन
'सैयारा' के कलेक्शन की बात करें, तो 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में 308.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड 510 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। विदेशों में 'सैयारा' ने विदेशों में 140.00 करोड़ से अधिक कमाई की है।
22 वर्षीय अनीत पड्डा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'सैयारा' से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, और फैंस के नाम लंबा-चौड़ा नोट लिखा। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी नींद उतर रही है और डर लग रहा है।
अनीत पड्डा ने लिखा- नींद उतर रही है, फैंस का जताया आभार
अनीत पड्डा ने लिखा, 'अब मेरी नींद उतर रही है और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आप सभी से प्यार करती हूं। मैं आपको नहीं जानती, पर इतना जरूर जानती हूं कि मैं आपसे प्यार करती हूं।'
'आपका प्यार मेरे सीने पर बोझ बन गया है'
अनीत पड्डा ने आगे लिखा है, 'आपने मुझे जो इतना प्यार दिया है, वो मेरे सीने में भारी बोझ बन गया है, और मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उसे वापस देने के अलावा और क्या करूं। मुझे डर है कि आगे क्या होगा? डर है कि मैं काफी नहीं कर पाऊंगी, लेकिन जो कुछ भी मेरे पास है, चाहे मेरा एक छोटा सा हिस्सा ही क्यों न हो, मैं उसे सबके सामने रखूंगी।'
'मैं कोशिश करती रहूंगी.. अधूरी, लेकिन मेरे पास जो कुछ भी है, वो'
अनीत पड्डा ने फिर लिखा, 'अगर यह आपको हंसाए, रुलाए, या कोई ऐसी बात याद दिलाए जो आपको लगता था कि आप भूल गए थे, अगर यह आपको थोड़ा कम अकेला महसूस कराए - तो शायद मैं यहीं हूं। और मैं कोशिश करती रहूंगी। अधूरी, लेकिन मेरे पास जो कुछ भी है, उसके साथ, क्योंकि मैं आपसे प्यार करती हूं।'
अहान पांडे ने भी शेयर किया पोस्ट- कभी नहीं सोचा था इतना प्यार मिलेगा
अहान पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस और दादी के लिए पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, 'कभी ये नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं। काश! वो आज कृष्ण को देख पातीं। भगवान को हमेशा ये कहता था कि अगर दुनिया मुझे पसंद न भी करे, मुझे पता था.. सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा-दादी मेरी..वहां से देख कर मुझे..मुस्कुराएंगी- ये सिर्फ आपके लिए है दादी।'
'सैयारा' का कलेक्शन
'सैयारा' के कलेक्शन की बात करें, तो 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में 308.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड 510 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। विदेशों में 'सैयारा' ने विदेशों में 140.00 करोड़ से अधिक कमाई की है।
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे