वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कपसेठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है। हत्याकांड के सात दिनों बाद अवैध संबंध में हत्या की बात सामने आई। इस मामले में मृतक के पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 मई की रात 35 वर्षीय रंजीत गौड़ की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि उसके पड़ोसी दिनेश कुमार कश्यप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। दिनेश का रंजीत की पत्नी के साथ अवैध संबंध की भी बात सामने आई है। क्या है पूरी घटना?वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में 18 मई को एक युवक की हत्या हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। इस मामले को लेकर कई प्रकार के आरोप लगाए जा रहे थे। पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू की। इसमें आरोपी दिनेश कुमार कश्यप का रंजीत की पत्नी के साथ अवैध संबंध का मामला सामने आया। दोनों के बीच संबंध की जानकारी जब रंजीत को मिली तो उसने इस रिश्ते को लेकर आपत्ति की।मामले को लेकर रंजीत और दिनेश के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ा और दिनेश ने रंजीत की हत्या कर दी। जांच में दिनेश की संलिप्तता का पता चलने के बाद पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया। पुलिस समक्ष किया खुलासापुलिस की पूछताछ में दिनेश ने कहा कि उसका रंजीत की पत्नी के साथ अवैध संबंध है। रंजीत के घर के पीछे स्थित पोखरे पर वह दोस्तों के साथ दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता था। 18 मई की रात दिनेश अपने दोस्तों संतोष, संजू और रमेश प्रधान के साथ शराब पी रहा था। रंजीत गौड़ भी उनके साथ पार्टी में शामिल था।दिनेश के दोस्त कुछ देर बाद शराब पीकर वहां से निकल गए, लेकिन रंजीत रुका रहा। इसी दौरान दिनेश के मोबाइल पर रंजीत की पत्नी का कॉल आने लगा। इसे देखकर रंजीत का पारा चढ़ गया। दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के बीच दिनेश ने रंजीत की हत्या कर दी। सीडीआर ने खोले राजपुलिस ने मामले की जांच के क्रम में रंजीत और उसकी पत्नी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की। इसमें अहम राज सामने आया। दरअसल, रंजीत की हत्या के बाद भी दिनेश और रंजीत की पत्नी के बीच रात के करीब 12 बजे तक बात होती रही। रंजीत की पत्नी और दिनेश के बीच लंबी बातचीत की बात सीडीआर रिपोर्ट से सामने आई।रंजीत हत्याकांड में इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो हत्या में दिनेश की संलिप्तता का पता चला। पुलिस ने आखिरकार उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
'ड्रोन ऑपरेटर' नहीं 'स्काई वॉरियर्स' कहिए, खेती में नई क्रांति ला रहीं ये महिलाएं: पीएम मोदी
बढ़ते शहद उत्पादन से खुश पीएम मोदी, कहा- 'ये मिठास आत्मनिर्भर भारत का स्वाद है'
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 'क्राफ्टेड फाइबर्स' का जिक्र, कहा- सिक्किम की संस्कृति को आगे बढ़ा रहा यह ब्रांड
Mohan Bhagwat's statement : सीमा पर खतरे बढ़े, भारत को शक्तिशाली बनना ही होगा
गाजियाबाद में एक ओर पुलिस मुठभेड़, लुटेरा घायल