गूगल कार ड्राइविंग के सफर को मजेदार बनाने जा रहा है। दरअसल कई बार कार ड्राइविंग के दौरान थोड़ा आराम करने की जरूरत होती है। साथ ही कई बार कार को पार्किंग में लगाकर लोगों का लंबा इंतजार करना होता है। ऐसे में कार चालक बोर हो जाता है। इससे बचने के लिए गूगल की तरफ से कार की डिस्प्ले पर गेमिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। ऐसे में कार चालक फ्री टाइम में अपने कार की बड़ी सी डिस्प्ले पर गेम खेल पाएगा। यह फीचर ऐसे कार चालक के लिए काफी मजेदार साबित होगा, जिन्हें गेमिंग पसंद है। गेम खेलने के लिए बीटा वर्जन की जरूरत नहीं रिपोर्ट की मानें, तो पहली बार एंड्रॉयड ऑटो आपके कार के डिस्प्ले पर गेमिंग की सुविधा लेकर आया है, लेकिन इसके लिए गूगल ने कुछ नियम और शर्तें तय की हैं। गूगल ने मार्च में एंड्रॉइड ऑटो में गेमिंग का प्लान पेश किया था। अब एंड्रॉइड ऑटो 14.1 बीटा अपडेट के साथ कुछ गेम कार डिस्प्ले पर स्पॉट किया गया है। गूगल ने 9to5Google के हवाले से कंफर्म किया है कि गेम खेलने के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन की जरूरत नहीं होगी। कार गेमिंग के नियम और शर्त एंड्रॉइड ऑटो पर गेमिंग का लुत्फ उठाने के लिए आपका डिवाइस एंड्रॉइड 15 या उससे हायर वर्जन का होना चाहिए। वही बीटा वर्जन की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह फीचर अब एंड्रॉइड 15 प्लस डिवाइस वाले यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। गूगल एंड्रॉइड के इस फीचर को जल्द ही ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कब कार में खेल पाएंगे गेमगूगल की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें, तो एंड्रॉइड ऑटो पर गेमिंग के लिए एंड्रॉइड 15 या नया वर्जन सपोर्ट वाला मोबाइल डिवाइस होना चाहिए। साथ ही आपकी कार की टच स्क्रीन को एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाली होनी चाहिए। इसके अलावा गेम खेलने के लिए कार का पार्क होना जरूरी है। गाड़ी चलते समय कार चालक गेम ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जब आपकी कार पार्किंग में नहीं होगी, तो यह गेमिंग ऐप ब्लैक आउट रहेंगे और इस्तेमाल नहीं हो सकेंगे। एंड्रॉइड ऑटो में मिलेंगे ज्यादा से ज्यादा गेमिंग ऐपकार में गेमिंग के लिए एंड्रॉइड का सही वर्जन जरूरी है। कार में गेमिंग के लिए सभी एंड्रॉइड गेम्स उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में गूगल की तरफ से एंड्रॉइड ऑटो में ज्यादा गेमिंग को जोड़ा जा सकेगा।
You may also like
प्लास्टिक बोतलों से पानी पीने के पहले इस खबर को गौर से पढ़ ले, बाद में कहीं पछताना न पड़े ⁃⁃
व्हीट ग्रास जूस के फायदें जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, इन गंभीर बिमारियों में करता है जबरदस्त असर ⁃⁃
खौफनाक! खेत पर पिता को खाना देकर लौट रहे बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला, लखीमपुर खीरी के गांव में दहशत
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? ⁃⁃
कोलकाता में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा, शुभेंदु अधिकारी ने की हिंदू एकता की बात