जयपुर: राजस्थान में फायर ब्रांड नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। इस बीच सियासी गलियारों में बेनीवाल के एक बयान की जमकर चर्चा हो रही है। इसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और टोंक के विधायक सचिन पायलट को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए उन्हें एयर कंडीशनर नेता बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी में बाहर निकलते ही टोंक विधायक को एलर्जी हो जाती है। इसी तरह गहलोत पर हमला करते हुए उन्हें पुराना स्टाइल बताया। उन्होंने कहा कि उनकी वजह से राजस्थान में विपक्ष काफी कमजोर होता जा रहा है। एयर कंडीशनर नेता बताकर पायलट पर किया तंजबता दें कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट पर लगातार हमले करते रहते हैं। जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने एक बार फिर पायलट को निशाना बनाया। उन्होंने तंज कसते हुए पायलट को एयर कंडीशनर नेता कहा। उन्होंने कहा कि पायलट गर्मी में बाहर निकलते हैं, तो उन्हें एलर्जी हो जाती है। साथ ही उन्होंने गहलोत को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि गहलोत का स्टाइल पुराना है, इसलिए राजस्थान में विपक्ष भी कमजोर होता जा रहा है। गठबंधन में होते हुए भी साथ नहीं दे रहा है। पहलगाम हमले में केंद्र को बताया विफलजम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकवादी हमले को लेकर भी बेनीवाल ने मोदी सरकार को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने इस आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को फेलियर बताया। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले ने सरकार के सिक्योरिटी मैनेजमेंट की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। यह केंद्र सरकार की बड़ी विफलता है। केंद्र सरकार को आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की कार्रवाई करनी चाहिए। एसआई भर्ती को लेकर बेनीवाल ने 26 से आंदोलन का ऐलान कियाबता दें कि राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के घोटाले को लेकर बवाल अभी भी जारी है। हनुमान बेनीवाल भी एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द कराने की मांग उठा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर वह कई बार आंदोलन करने की बात कर चुके हैं। इस बार बेनीवाल ने 26 अप्रैल से एसआई परीक्षा रद्द करवाने और युवाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि पेपर लीक में शामिल सभी लोगों को पकड़ा जाएगा, लेकिन सरकार अपना वादा भूल गई है। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने में सरकार विफल रही है।
You may also like
रील वाली दुनिया में खत्म होता जा रहा फील, फोटो की फ्रेम से भी नहीं सज रही घरों की दीवारें
मध्य प्रदेश : पीएमईजीपी से बदली नीमच के राजमल गायरी की किस्मत, पेश की मिसाल
8th Pay Commission: सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कब से मिलेगा पैसा!
'विराट कोहली ने जल्दी रिटायरमेंट ले ली, वो 2026 टी-20 वर्ल्ड कप आराम से खेल सकते थे'
सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट जानकर चौंक जाएंगे!