अगली ख़बर
Newszop

यूपी वालों जरा ध्यान दीजिए! 8 से 11 नवंबर तक नहीं होगी जमीन की रजिस्ट्री, जानिए क्यों लिया गया फैसला

Send Push
लखनऊः प्रदेश में संपत्तियों की रजिस्ट्री और उप निबंधक कार्यालयों में होने वाले अन्य रजिस्ट्रेशन 8 से 11 नवंबर तक नहीं हो सकेंगे। इस दौरान स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल का डेटा NIC के क्लाउड मेघराज सर्वर से नैशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर ट्रांसफर होगा।

नैशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर ट्रासफर होगा डेटा
महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, पोर्टल ट्रांसफर और मेनटेनेंस 8 से 11 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन समेत दूसरे ऑनलाइन आवेदन भी नहीं हो सकेंगे।

image

बताया गया कि 8 नवंबर को दूसरा शनिवार है। 9 नवंबर को रविवार है। इन दोनों दिन छुट्टी है। ऐसे में दो ही दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद पहले जैसे काम शुरू हो जाएगा।


नेहा शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के लिए एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउट (एनजीसी) पर स्थानांतरित कराया जाना है। इसलिए 8 से 11 नवंबर तक सर्वर पर रख-रखाव और स्थानांतरण का काम किया जाएगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें