नोएडा: यूपी समेत देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान नोएडा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी के चलते सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रूट डायवर्जन किया गया है। सभी सेक्टरों से स्टेडियम की तरफ आने वाले रास्ते बंद रहेंगे।   
   
सेक्टर-12, 22 और 56 की ओर से स्टेडियम की तरफ आने वाला रूट बंद रहेगा। सुबह से दौड़ स्टेडियम के गेट नंबर-चार से शुरू होकर एडोव चौक, सेक्टर-12/22 चौक से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचेगी। लिहाजा सेक्टर 21, यू-टर्न से स्टेडियम और सेक्टर-12-22 और 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सेक्टर 10 व 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12, 22 व 56 तिराहा तक भी वाहन नहीं चल सकेंगे।
     
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहेगी और लोगों को किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
  
सेक्टर-12, 22 और 56 की ओर से स्टेडियम की तरफ आने वाला रूट बंद रहेगा। सुबह से दौड़ स्टेडियम के गेट नंबर-चार से शुरू होकर एडोव चौक, सेक्टर-12/22 चौक से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचेगी। लिहाजा सेक्टर 21, यू-टर्न से स्टेडियम और सेक्टर-12-22 और 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सेक्टर 10 व 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12, 22 व 56 तिराहा तक भी वाहन नहीं चल सकेंगे।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहेगी और लोगों को किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
You may also like
 - अमेरिकी सपना चुराया गया... H-1B वीजा पर ट्रंप प्रशासन का नया विज्ञापन, भारतीयों के सिर मढ़ा बड़ा आरोप
 - ON THIS DAY: पाक के खिलाफ सेंचुरी से 6 रन दूर था ये भारतीय दिग्गज, फिर आई ऐसी खबर, बीच में ही खत्म हुआ मैच
 - भविष्यवाणी और उपाय पर विश्वास न होने से उपाय हुआ निष्फल, परिणाम यह निकला
 - बाहुबली: द एपिक का 10वां वर्षगांठ, कई महत्वपूर्ण हिस्से हटाए गए
 - संशोधित : कर्सियांग में भयावह सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत




