Next Story
Newszop

अब तेरे दिल में हम आ गए... झूठा... थाने में लेडी थानेदार बनी 'माधुरी दीक्षित' तो DIG ने जारी किया बड़ा आदेश

Send Push
रीवा: एमपी में पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान भी रील बनाने से बाज नहीं आते हैं। रीवा जिले में एक महिला थानेदार ने माधुरी दीक्षित के गाने पर रील बनाई है। लेडी थानेदार का नाम अंकिता मिश्रा है। वीडियो वायरल होने के बाद रीवा डीआईजी ने बड़ा आदेश जारी किया है। डीआईजी राजेश सिंह ने रीवा संभाग के सभी 6 जिलों के पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।





सगरा थाने की प्रभारी हैं अंकिता मिश्रा

दरअसल, रीवा जिले में सगरा थाना है। यहां की थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने काम काज के साथ-साथ वह फिल्मी गानों पर भी रील बनाकर पोस्ट करते रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अंकिता मिश्रा के ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अब तेरे दिल में हम आ गए गाने पर रील बनाई थी। यह थाने के अंदर बनाई थीं। इसी को लेकर डीआईजी ने नाराजगी व्यक्त की है।



डीआईजी ने रील बनाने से किया मना

रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और मऊगंज जिलों के पुलिसकर्मियों को रील बनाने से मना किया है। डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी विभागीय काम के अलावा कोई भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे पुलिस विभाग की इज्जत को नुकसान पहुंचे।



अनुशासन के खिलाफ है यह

डीआईजी ने अपने आदेश में लिखा है कि अक्सर देखा जा रहा है कि कई पुलिसकर्मी वर्दी में या बिना वर्दी के अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर ऐसा करना अनुशासन के खिलाफ है। इससे पद और गरिमा को भी नुकसान होता है। इससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।



गौरतलब है कि रीवा जिले में पूर्व में भी ऐसे मामले आते रहे हैं। अंकिता मिश्रा से पहले एक हेड कॉन्स्टेबल संध्या वर्मा का भी रील वायरल हुआ था। वहीं, एक कॉन्स्टेबल ने अखिलेश यादव के समर्थन में रील बनाई थी। बाद में उस पर कार्रवाई की गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए डीआईजी ने कठोर कदम उठाया है।

Loving Newspoint? Download the app now