बारिश का मौसम देखने में भले ही बड़ा सुहावना लगता है, लेकिन जब बात कपड़े सुखाने की आती है, तो हर किसी का सवाल यही होता है कि बारिश आखिर कब रुकेगी। कपड़े जल्दी सूखते नहीं, ऊपर से उनमें सीलन की बदबू आने लगती है।
यही नहीं, इसके चलते कपड़े धोना भी मुश्किल हो जाता है कि आखिर इन्हें फिर सुखाएं कहां। वैसे तो आपने घर में पंखे के नीचे कपड़े सुखाने के कई वायरल जुगाड़ देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा रील वायरल हो रहा है, जिसमें घर के लोगों ने पंखे पर ही कपड़े सुखाने के लिए टांग दिए।
पंखे पर टांगकर सुखाएं कपड़े
देखें वायरल वीडियोअगर आप जल्दी में कहीं जा रहे हों और कपड़े गीले रह जाएं, तो इस ट्रिक से उन्हें जल्दी सुखाकर पहन सकते हैं। इस वायरल हैक को इंस्टाग्राम पर @binder_di_rasoi नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वायरल रील पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
'आईडिया बुरा नहीं है'
यही नहीं, इसके चलते कपड़े धोना भी मुश्किल हो जाता है कि आखिर इन्हें फिर सुखाएं कहां। वैसे तो आपने घर में पंखे के नीचे कपड़े सुखाने के कई वायरल जुगाड़ देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा रील वायरल हो रहा है, जिसमें घर के लोगों ने पंखे पर ही कपड़े सुखाने के लिए टांग दिए।
पंखे पर टांगकर सुखाएं कपड़े
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस रील में दिखाई देता है कि कपड़े सुखाने के लिए घरवालों ने पंखे की तीनों पंखुड़ियों पर एक-एक हैंगर टांग दिए हैं, जिन पर क्लिप लगाकर कपड़े टांगे हुए हैं।
तीनों पंखुड़ियों पर तीन कपड़े टांगकर जैसे ही पंखा ऑन किया, हवा से कपड़े मजे से घूमते हुए सूखने लगे। वाकई मानना पड़ेगा कि भारत में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है। यहां हर समस्या का कोई न कोई यूनीक समाधान ढूंढ ही लिया जाता है।
देखें वायरल वीडियोअगर आप जल्दी में कहीं जा रहे हों और कपड़े गीले रह जाएं, तो इस ट्रिक से उन्हें जल्दी सुखाकर पहन सकते हैं। इस वायरल हैक को इंस्टाग्राम पर @binder_di_rasoi नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वायरल रील पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
'आईडिया बुरा नहीं है'

वीडियो पर लोगों ने इस जुगाड़ को लेकर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, 'आईडिया बुरा नहीं है!' दूसरे ने लिखा, 'इसके लिए तो पहले पंखा साफ करना पड़ेगा।' तीसरे ने कहा, 'भाई इससे सिर्फ तीन ही कपड़े सूखेंगे क्या?'
You may also like
यश दयाल के खिलाफ हुई FIR, यौन उत्पीड़न के केस में हो सकती है 10 साल की सज़ा
राजस्थान में सेई टनल के गेट खुलते ही जवाई बांध में 5 फीट तक बढ़ा जलस्तर, किसानों और स्थानीयों को मिली राहत
भारतीय ओवरसीज बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए
सार्वजनिक जगह पर मर्यादा भूले युवक-युवती! गर्ल्स कॉलेज के पास 'डांसिंग कार' का वीडियो वायरल, जाने क्या है पूरा मामला ?
सर्राफा बाजार में उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक