तमिल एक्टर अजित कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो इटली में हाल ही में हुई GT4 यूरोपियन सीरीज रेस के दौरान कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि रेस के दूसरे राउंड के दौरान उनकी कार मिसानो ट्रैक पर हादसे का शिकार हो गई। गनीमत ये रही कि एक्टर को चोट नहीं आई और वो सुरक्षित हैं। हालांकि, उन्हें रेस से बाहर होना पड़ा। पर उन्होंने जो काम किया है, उसकी फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल, वो दुर्घटना के तुरंत बाद ग्राउंड स्टाफ को रेस ट्रैक से मलबा साफ करने में मदद करते नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहे वीडियो में कमेंटेटर को ये कहते हुए सुना जा सकता है, 'अजित कुमार कार से बाहर, रेस से बाहर। इस साल हमने उन्हें पहली बार इतनी बड़ी चोट लगते हुए देखा है। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो जाकर मार्शलों को सभी मलबे हटाने में मदद करते हैं। ज्यादातर ड्राइवर ऐसा नहीं करते।'
अजित का ये वीडियो वायरल हो रहा है
दूसरी खड़ी कार से टकराई अजित की कार
बता दें कि ये घटना तब हुई, जब अजित कुमार की कार एक दूसरी खड़ी कार से टकरा गई। खैर। स्टाफ की मदद करने के लिए फैंस एक्टर की पीठ थपथपा रहे हैं। कुछ उन्हें 'थाला' कह रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'वो एक अच्छे इंसान हैं।' दूसरे ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर एके को सलाम।'
2003 से हैं रेसिंग की दुनिया का हिस्सा
जानकारी के अनुसार, अजित अब बेल्जियम में तीसरे दौरे की तैयारी कर रहे हैं। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि वो साल 2003 से रेसिंग की दुनिया का हिस्सा हैं। उन्होंने 2010 में 'फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप' में भी हिस्सा लिया था। उन्हें सिनेमा और मोटर स्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है।
अजित कुमार की अगली फिल्म
फिल्मों की बात करें तो 2025 में तमिल सिनेमा को 'गुड बैड अग्ली' के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मिली। फिलहाल उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है। हालांकि, रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो 'गुड बैड अग्ली' के डायरेक्टर आदिक रविचंद्रन के साथ अपकमिंग मूवी में काम करेंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहे वीडियो में कमेंटेटर को ये कहते हुए सुना जा सकता है, 'अजित कुमार कार से बाहर, रेस से बाहर। इस साल हमने उन्हें पहली बार इतनी बड़ी चोट लगते हुए देखा है। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो जाकर मार्शलों को सभी मलबे हटाने में मदद करते हैं। ज्यादातर ड्राइवर ऐसा नहीं करते।'
अजित का ये वीडियो वायरल हो रहा है
Out of the race with damage, but still happy to help with the clean-up.
— GT4 European Series (@gt4series) July 20, 2025
Full respect, Ajith Kumar 🫡
📺 https://t.co/kWgHvjxvb7#gt4europe I #gt4 pic.twitter.com/yi7JnuWbI6
दूसरी खड़ी कार से टकराई अजित की कार
बता दें कि ये घटना तब हुई, जब अजित कुमार की कार एक दूसरी खड़ी कार से टकरा गई। खैर। स्टाफ की मदद करने के लिए फैंस एक्टर की पीठ थपथपा रहे हैं। कुछ उन्हें 'थाला' कह रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'वो एक अच्छे इंसान हैं।' दूसरे ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर एके को सलाम।'
2003 से हैं रेसिंग की दुनिया का हिस्सा
जानकारी के अनुसार, अजित अब बेल्जियम में तीसरे दौरे की तैयारी कर रहे हैं। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि वो साल 2003 से रेसिंग की दुनिया का हिस्सा हैं। उन्होंने 2010 में 'फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप' में भी हिस्सा लिया था। उन्हें सिनेमा और मोटर स्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है।
अजित कुमार की अगली फिल्म
फिल्मों की बात करें तो 2025 में तमिल सिनेमा को 'गुड बैड अग्ली' के साथ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मिली। फिलहाल उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया है। हालांकि, रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो 'गुड बैड अग्ली' के डायरेक्टर आदिक रविचंद्रन के साथ अपकमिंग मूवी में काम करेंगे।
You may also like
पेटीएम मुनाफे में आया, भारत में फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर के रूप में मजबूत की स्थिति
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के फैसले से स्तब्ध हूं : अवधेश प्रसाद
मौत से नहीं जीत सका बेबस पिता! बीमार मासूम को गोद में लेकर यमुना पुल पर दौड़ा, फिर भी नहीं बच पाई जान
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, 2025 में रिकॉर्ड 15 जजों की नियुक्ति के साथ अब जजों की संख्या 43 पहुंची
40 में दिखेंगी 20 बरस जैसी, मेकअप नहीं देसी नुस्खा आएगा काम, एलोवेरा में मिलाएं 2 चीजें