मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारत की इंग्लैंड जाने वाली टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तो यह सवाल उठा था कि कौन भारत का अगला टेस्ट कप्तान होगा। हालांकि, अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में चुना है। वहीं ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की भी अब वापसी हुई। नायर 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन, उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। 2,979 दिन पहले खेला था आखिरी टेस्ट33 साल के करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। 25 से 28 मार्च के दौरान खेले गए इस टेस्ट मैच का नायर हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अगर आज से लगाए तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2979 दिन पहले खेला था।
इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुके हैं तिहरा शतककरुण नायर ने भारतीय टीम के लिए अब तक अपने करियर में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 62.3 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए हैं। बता दें कि नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तिहरा शतक लगाया था। वह 303 रन बनाकर नाबाद रहे थे। शानदार रहा डॉमेस्टिक सीजनकरुण नायर का 2024-25 का डॉमेस्टिक सीजन शानदार रहा। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक के चलते 863 रन बनाए थे। इसके अलावा अन्य डॉमेस्टिक टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। 2022 में करुण नायर ने किया था इमोशनल ट्वीटकरुण नायर को पूरी तरह से टीम इंडिया से इग्नोर कर दिया गया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2022 को करुण नायक ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और चांस देदो।'Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽
— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
You may also like
Rupee vs Dollar: तीन दिन की गिरावट थमी, 50 पैसे की मजबूती के साथ 85.45/USD पर बंद
मलेशिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत ने तीन साल बाद किसी फाइनल में बनाई जगह
करुण नायर की आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी
राजगढ़ःपानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत,जांच शुरु
गुना: अतिक्रमण हटाने गए थाना प्रभारी पर त्रिशूल से हमला, उंगली टूटी, झोपड़ी तोड़ने से नाराज था बुजुर्ग