Next Story
Newszop

वसूल लिए 23.75 करोड़... केकेआर की जीत में असली खेल तो इस खिलाड़ी ने किया, 3 मैच से था खामोश

Send Push
कोलकाता: आईपीएल 2025 के एक बड़े मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर की टीम आखिरी पायदान से उठकर 5वें नंबर पर आ गई, वहीं हैदराबाद की टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। केकेआर की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने पूरी हारी हुई बाजी पलट कर रख दी। किसने जिताया केकेआर को मैच?केकेआर की जीत में वेंकटेश अय्यर का अहम योगदान रहा। एक समय केकेआर की टीम मुश्किल में थी, लेकिन अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। शुरुआती मैचों में अय्यर का बल्ला शांत रहा था, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी कीमत वसूल कर दी। केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में रिटेन किया था। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताया था। एक समय तो वे कप्तानी के भी दावेदार थे। नहीं चल पाया बल्लालेकिन आईपीएल के पहले 3 मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। ऐसा लगने लगा था कि केकेआर ने गलत फैसला किया था। लेकिन एसआरएच के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 29 गेंदों में 60 रन बनाए। एक समय टीम 200 तक पहुंचती नहीं दिख रही थी। लेकिन अय्यर ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को उस मुकाम तक पहुंचा दिया। मैच में केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम का पहला विकेट 14 रन पर ही गिर गया था। क्विंटन डिकॉक एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 16 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा। सुनील नारायण भी 7 रन बनाकर चलते बने। कई मैचों में रहे फेलवेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो वे सिर्फ 3 रन ही बना सके थे। इसके बाद वे आलोचकों के निशाने पर थे। लेकिन अब उनकी बड़ी पारी ने सभी को चुप करा दिया है। केकेआर को अब 8 अप्रैल को एलएसजी से मुकाबला खेलना है। केकेआर की टीम अंक तालिका में चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।
Loving Newspoint? Download the app now