अगली ख़बर
Newszop

मैं सत्य की खोज में निकला हूं, विश्व शांति की चाहत... कुशीनगर में पकड़ाया संदिग्ध युवक, बयान पर पुलिस हैरान

Send Push
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद उसने जो कुछ कहा, उस पर हर कोई हैरान रह गया। एक घर में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए युवक को पकड़ा गया तो उसने अलग ही अंदाज में कहा, मैं तो सत्य की खोज के मार्ग पर निकला हूं। हमें गलत नहीं समझा जाए। उसके बयान पर पुलिसकर्मी और गांव के लोग भी मुस्कुराने लगे। युवक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि जिस धरती पर विश्व को ज्ञान का मार्ग दिखाने वाले महात्मा बुद्ध ने आखिरी उपदेश दिया था, वहां अब एक युवक इस प्रकार सत्य की खोज में देर रात निकला।

क्या है मामला?कुशीनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर ग्रामीणों तक सभी को हैरान और हंसने पर मजबूर कर दिया। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीभार गांव में गुरुवार की आधी रात एक युवक संदिग्ध हालात में घर में घुसने की कोशिश करता पकड़ा गया। लेकिन असली मज़ा तब आया, जब युवक ने अपनी सफाई में कहा कि मैं चोर नहीं हूं साहब, सत्य की खोज में निकला हूं।

कुत्ते की चौकसी से पकड़ायागांव के निवासी संतोष यादव के मुताबिक, रात करीब 12 बजे उनके घर के पीछे किसी के हलचल करने की आवाज आई। जैसे ही उनका पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा, घरवाले जाग गए। बाहर देखा तो एक युवक दीवार के पास खड़ा था। संदिग्ध हरकत देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने युवक से पूछा कि वह आधी रात को किसी के घर के पीछे क्या कर रहा था, तो उसने बड़े शांत स्वर में जवाब दिया, 'मैं सत्य की खोज में निकला हूं… चाहता हूं कि पृथ्वी पर शांति आए।' यह सुनते ही पुलिस और गांववाले अपनी हंसी नहीं रोक पाए।


चोर समझ बरसाए तमाचेयुवक की पहचान दिनेश जायसवाल (30 वर्ष) के रूप में हुई, जो दुदही कस्बे का रहने वाला है और अपने पिता के साथ गल्ले की दुकान चलाता है। इंटरमीडिएट पास दिनेश देर रात बिना बताए घर से निकल गया था। गांववालों ने जब उसे संदिग्ध हालत में घूमते देखा तो चोर समझकर पकड़ लिया और 4-5 तमाचे जड़ दिए। दिनेश का कहना था कि मैं तो घर से टहलने निकला था, चलते-चलते यहां तक आ गया।

संत निरंकार विचारधारा से प्रभावितदिनेश के पिता नरेश जायसवाल ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से संत निरंकार विचारधारा से काफी प्रभावित है। वह अक्सर देर रात बिना बताए घर से निकल जाता है। लोगों को 'सत्य' और 'मोक्ष' पर उपदेश देने की कोशिश करता है। परिजनों के मुताबिक, उसकी मानसिक स्थिति भी पूरी तरह स्थिर नहीं है। घटना के बाद दिनेश का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दुदही बाजार की एक कॉस्मेटिक दुकान पर लोगों को प्रवचन देता दिख रहा है।

युवक वीडियो में 'सुखमय जीवन' और 'मोक्ष के चार नियम' समझा रहा है। उसके पास एक डायरी भी मिली है, जिसमें उसने स्वयं लिखी प्रेरक कहानियां और उपदेश दर्ज किए हैं।

पुलिस की जांच में नहीं मिला रिकॉर्डथाना प्रभारी आनंद गुप्ता ने बताया कि युवक की पूरी जांच की गई है। उसके खिलाफ कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है। बातचीत से भी वह चोर नहीं प्रतीत होता। ग्रामीणों से कोई तहरीर नहीं मिली। युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा है। यदि कुछ संदिग्ध मिला तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर परिजनों को थाने बुलाया है।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरलघटना का वीडियो शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इसे मजाकिया अंदाज में साझा कर रहे हैं, जबकि कई लोग युवक की मानसिक स्थिति पर सहानुभूति जता रहे हैं। गांव में अब भी यह चर्चा का विषय है कि कुत्ते की चौकसी ने चोर नहीं, बल्कि 'सत्य-खोजी' को पकड़वाया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें