पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बैठक होने वाली है। उस बैठक से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिल्ली रवाना होने की सूचना मिल रही है। तेजस्वी यादव मंगलवार यानी कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। तेजस्वी यादव इस दौरान राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव का ये दिल्ली दौरा सियासी लिहाज से काफी अहम है। तेजस्वी यादव राहुल गांधी से विशेष मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात करेंगे। 15 अप्रैल को जाएंगे दिल्लीतेजस्वी यादव की इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। सियासी जानकारों की मानें, तो तेजस्वी यादव को बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बातों पर अपने पिता लालू यादव की तरह भरोसा नहीं है। तेजस्वी यादव सीधे पार्टी आलाकमान से अपनी डील करेंगे। तेजस्वी यादव खरगे के आवास पर दिल्ली जाएंगे। उसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। तीनों नेताओं में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। कई रणनीति पर बातचीत होगी। दिल्ली होंगे तेजस्वी यादवसबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर बिहार प्रदेश कांग्रेस नेताओं से तेजस्वी यादव की चर्चा क्यों नहीं हो रही है। तेजस्वी यादव भी अपने पिता लालू यादव की तरह, पूर्व में हमेशा सोनिया गांधी के माध्यम से कोई फैसला लेते थे। उसी तरह राहुल गांधी से तेजस्वी यादव कोई भी बातचीत और रणनीति तय करना चाहते हैं। तेजस्वी यादव महागठबंधन की बैठक से सब कुछ क्लियर कर देना चाहते हैं। सूत्रों की मानें, तो बिहार के कुछ कांग्रेस नेताओं की शिकायत भी राहुल गांधी तक जाएगी, जो ज्यादा मीडिया में बयान देते हैं और महागठबंधन से अलग चुनाव लड़ने की बात कहते हैं।
You may also like
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान
क्या मां गंगा का धरती से लौटने का समय निकट है? जानें भविष्यवाणियों के बारे में
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति ने पिस्टल निकाली, दुकानदार ने तुरंत किया जवाब
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी