Next Story
Newszop

लव जिहाद, धर्मांतरण-गौ तस्करी जैसे मामलों से सख्ती से निपटेगी यूपी पुलिस, डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए निर्देश

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और अंबेडकर जयंती को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिम्मेदार अधिकरियों के साथ बैठककर जरूरी दिशा निर्देश दे दिया है। गौ तस्करी, लव जिहाद, ऑनर किलिंग और अवैध धर्मांतरण समेत तमाम मामलों के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन कर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए भी कहा है।डीजीपी प्रशांत कुमार ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि गोवध और गोतस्करी की रोकथाम के खिलाफ कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में संगठित गिरोह को चिन्हित कर उनके खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही लव जिहाद के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्सेम्प्लेरी एक्शन लिया जाए। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजीपी ऑफिस स्तर से कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर रखी जाए नजरडीजीपी प्रशांत कुमार ने गर्मी के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और एक्यूपमेंट को एक्टिव रखने के निर्देश दिए हैं। जिन जगहों पर आग लगने की ज्यादा घटनाएं हुई है, वहां पर अस्थाई चौकियों को स्थापित करने के लिए कहा है। डीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा और वीडियोंग्राफी का इस्तेमाल किया जाए। थानों पर बीट सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ बनाएं। साथ ही मिशन मोड में कार्य करें। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखे। आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन कर कार्रवाई की जाए। वक्फ संशोधन बिल को लेकर आसूचना तंत्र को और मजबूत किया जाए। पहले से इसपर नजर बनाए रखी जाए। अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएदंगा नियंत्रण योजना का अभ्यास करा लिया जाए। उन्हें एक्टिव मोड पर रखा जाए। सभी कर्मचारियों की एंटी राइट इक्यूपमेंट के साथ ड्यूटी लगाई जाए। अपराधिक घटना होने पर नाकेबंदी स्कीम तैयार कर लिया जाए। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट स्कीम की तैयारी पहले से कर ली जाए। थानों के अभ्यस्त अपराधियों को चिह्नित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों और सक्रिय अपराधियों की निगरानी की जाए। ग्राम प्रधानी के छोटे-छोटे विवादों को गंभीरता से लिया जाए। जमीन विवाद के मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाए। धर्मांतरण के मामलों पर हो सख्तीयूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि आनर किलिंग, लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण के मामलों को गंभीरता से लेकर उनमें कार्रवाई की जाए। पुलिसकर्मियों में अनुशासन को और अधिक दृढ़ करने के लिए जिला प्रभारियों द्वारा रोजाना परेड और गणना कराई जाए। प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के दृष्टिगत थाना अभिलेखों में विगत वर्षों की प्रविष्टियों का अध्ययन कर विगत वर्षों में कोई विवाद सामने आया हो तो संबंधित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर उसका त्वरित निस्तारण कराया जाय। जुलूस और कार्यक्रम के आयोजकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर गोष्ठी कर ली जाए। वार्ता करके जुलूस का समय भी निर्धारित कर लिया जाए। जुलूस के मार्गों पर ट्रैफिक और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस तैनाती की जाए।
Loving Newspoint? Download the app now