नई दिल्ली: भारत में सालाना 25 लाख रुपये कमाना अमेरिका के वेतन के हिसाब से कम लग सकता है। लेकिन, वित्तीय तकनीक की जानकार शिवानी गेरा एक जरूरी बात बताती हैं। क्रय शक्ति समानता (परचेजिंग पावर पैरिटी - PPP) के कारण भारत में 25 लाख रुपये सालाना अमेरिका में 70-75 लाख रुपये सालाना कमाने के बराबर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में रहने का खर्च बहुत कम है। यह सिर्फ इतना ही नहीं है कि आप कितना कमाते हैं, बल्कि यह भी है कि उस कमाई से आप क्या-क्या खरीद सकते हैं। भारत में रोजमर्रा के खर्च जैसे किराया, बाहर खाना, घरेलू मदद, स्वास्थ्य सेवा और इंटरनेट अमेरिका से बहुत कम हैं।शिवानी गेरा के अनुसार, सिर्फ वेतन ही सब कुछ नहीं होता। असली बात यह है कि आप अपनी कमाई से क्या हासिल कर सकते हैं। भारत में 25 लाख रुपये कमाने वाला व्यक्ति अमेरिका में ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति के बराबर जीवन जी सकता है। मकान के किराये में बहुत बड़ा अंतरभारत में एक छोटे शहर में 1BHK (एक बेडरूम, हॉल, किचन) अपार्टमेंट का किराया 45,000–55,000 रुपये हो सकता है। वहीं, अमेरिका में ऐसा ही अपार्टमेंट 1.5–2 लाख रुपये में मिलेगा। भारत में घरेलू नौकर रखना आम बात है और इसके लिए 12,000 रुपये महीने खर्च होते हैं। जबकि अमेरिका में इसके लिए 2.2 लाख रुपये से ज्यादा देने पड़ सकते हैं।रोजमर्रा के खर्चों में भी यही अंतर दिखता है। भारत में दो लोगों का खाना 500 रुपये में हो जाएगा, जबकि अमेरिका में 2,000 रुपये लगेंगे। भारत में इंटरनेट का खर्च 700 रुपये के आसपास होता है, लेकिन अमेरिका में यह 6,000 रुपये तक जा सकता है। यहां तक कि डॉक्टर के पास जाने की फीस भी भारत में 1,200 रुपये है, जबकि अमेरिका में यह लगभग 10,000 रुपये है। अमेरिका में रहने का खर्च भारत से 263% ज्यादाआंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में रहने का खर्च भारत से 263% ज्यादा है। किराया, किराने का सामान, सेवाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी चीजों में 3 से 20 गुना तक का अंतर है। इसका मतलब है कि डॉलर में ज्यादा वेतन दिखने में अच्छा लग सकता है, लेकिन असल में बजट कम होता है और जीवनशैली में आराम कम होता है।कई भारतीय पेशेवरों के लिए भारत में 25 लाख रुपये सालाना का वेतन अच्छी जीवनशैली देता है। यह लाइफस्टाइल अमेरिका में बहुत ज्यादा वेतन से ही मिल सकती है। भारत में अच्छा मकान, बाहर खाना, घरेलू मदद और दूसरी सेवाएं कम कीमत पर मिल जाती हैं। इससे जीवन आरामदायक और संतुलित रहता है।इसलिए अगली बार जब कोई ज्यादा डॉलर वेतन की बात करे तो यह पूछना जरूरी है कि खर्चों के बाद उनकी जीवनशैली कैसी है। भारत में कम वेतन में भी अच्छी जीवनशैली जी जा सकती है, क्योंकि यहां रहने का खर्च अमेरिका से बहुत कम है। इसलिए, अगर आप भारत में 25 लाख रुपये साल कमा रहे हैं तो निराश न हों। आप अमेरिका में ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति के बराबर जीवन जी सकते हैं।
You may also like
18 मई से शुरू हो रहा हैं शुभ समय अब चमकेगी इन राशियो की किस्मत
Aaj Ka Rashifal 18 May 2025: राहु-केतु के महागोचर से इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, जानिए आज का भविष्यफल
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस : गुजरात के इतिहास, विरासत एवं संस्कृति को संजोने में संग्रहालय निभा रहे भूमिका
मई महीने में इन 6 राशियों की किस्मत में लिखा हैं अमीर होना, माँ लक्ष्मी और कुबेरदेव दे रहे हैं ऐसे शुभ संकेत
आखिर कैसे बलि के बाद भी जिंदा हो जाता है बकरा, अक्षत फेंकते ही लगता है चलने, जानें आखिर कैसे होता है ये चमत्कार ?