आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल जैसे सितारों से सजी मैडॉक फिल्म्स की नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' ने पहले दिन तूफानी कमाई कर डाली। अब दूसरे दिन भी इस फिल्म ने खूब जादू चलाया है। जहां एक तरफ 'कांतारा: चैप्टर 1' जैसी धाकड़ फिल्म सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही हो, ऐसे में किसी नई फिल्म को अपनी पकड़ मजबूत बनाना आसान नहीं था। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' को जमकर टक्कर देती नजर आ रही है। इसी के साथ रिलीज हुई मिलाप जावेरी की 'एक दीवाने की दीवानियत'भी ठीक-ठाक चाल , में दिख रही है।
'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' के बाद निर्देशक आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म ' थामा' में भारतीय लोक कथाओं से प्रेरित बेताल की प्रजाति की कहानी है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स शानदार हैं और तकनीकी पहलू भी बेहतरीन हैं। फिल्म की कहानी और कॉमिक पंचेज उतने मजबूत नहीं हैं वर्ना ये हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक और यूनीक फिल्म बन सकती थी।
'थामा' ने कितनी कमाई की
'थामा' ने पहले दिन ओपनिंग पर 24 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस फिल्म ने दूसरे दिन भी धाकड़ कमाई की जो करीब 18 करोड़ रुपये के आसपास है। इसने कुल मिलाकर अब तक 42.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। 145 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। हालांकि, इस फिल्म के फाइनल कलेक्शन का अभी इंतजार है। इसकी तुलना अगर मैडॉक की 'मुंज्या' से करें तो तो आयुष्मान की ये फिल्म काफी आगे निकल गई है। 'मुंज्या' ने दूसरे दिन केवल 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, ये फिल्म दो दिनों की कमाई के मामले में हालिया रिलीज 'जॉली एलएलबी 3' से आगे निकल गई है, जिसने दो दिनों में 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'थामा' की कहानी क्या है
फिल्म की कहानी घने जंगलों में ट्रेकिंग करने गए आलोक गोयल की है और इस किरदार में आयुष्मान खुराना हैं। वहीं उनका सामना अचानक एक भालू से होता है जो उसपर हमला करता है। एक रहस्यमयी युवती ताड़का ( रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। हालांकि, आलोक को ये नहीं पता था कि ताड़का, अलौकिक शक्तियों वाली अमर बेतालों की प्रजाति से है। ये वो प्रजाति है जो कभी इंसानों का खून पीकर जीवित रहते थे। इन बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) है इसलिए उसे सौ साल के लिए गुफा में कैद कर दिया गया था। आलोक और ताड़का के बीच प्यार हो जाता है और ताड़का को पता है कि वो इंसानी दुनिया का हिस्सा नहीं हो सकती। आलोक का एक्सीडेंट हो जाता है। वो उसे बचाने के लिए ताड़का उसका खून पी लेती है, जिससे आलोक भी बेताल बन जाता है। नियम तोड़ने की उसे सजा मिलती है और ताड़का को कैद कर लिया जाता है और यक्षशासन मुक्त हो जाता है। इसी के साथ अब इंसानियत के लिए खतरा लौट आया है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानीहर्षवर्धन राणे,सोनम बाजवा,शायद रंधावा,सचिन खेड़ेकर जैसे कलाकारों से सजी ' एक दीवाने की दीवानियत' नब्बे के दशक की फिल्मों का फील दे रही है। हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई है। ये कहानी एक पॉलिटिशियन के बेटे का एक लड़की के लिए पागलपन और उस लड़की की नफरत की कहानी है, जहां प्यार, नफरत, शक्ति और विनाश सबकुछ है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। दो दिनों में इस फिल्म ने अब तक 16.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। दो दिनों में ही इसने अपनी लागत से आधी कमाई कर ली है।
'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' के बाद निर्देशक आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म ' थामा' में भारतीय लोक कथाओं से प्रेरित बेताल की प्रजाति की कहानी है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स शानदार हैं और तकनीकी पहलू भी बेहतरीन हैं। फिल्म की कहानी और कॉमिक पंचेज उतने मजबूत नहीं हैं वर्ना ये हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक और यूनीक फिल्म बन सकती थी।
'थामा' ने कितनी कमाई की
'थामा' ने पहले दिन ओपनिंग पर 24 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस फिल्म ने दूसरे दिन भी धाकड़ कमाई की जो करीब 18 करोड़ रुपये के आसपास है। इसने कुल मिलाकर अब तक 42.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। 145 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। हालांकि, इस फिल्म के फाइनल कलेक्शन का अभी इंतजार है। इसकी तुलना अगर मैडॉक की 'मुंज्या' से करें तो तो आयुष्मान की ये फिल्म काफी आगे निकल गई है। 'मुंज्या' ने दूसरे दिन केवल 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, ये फिल्म दो दिनों की कमाई के मामले में हालिया रिलीज 'जॉली एलएलबी 3' से आगे निकल गई है, जिसने दो दिनों में 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'थामा' की कहानी क्या है
फिल्म की कहानी घने जंगलों में ट्रेकिंग करने गए आलोक गोयल की है और इस किरदार में आयुष्मान खुराना हैं। वहीं उनका सामना अचानक एक भालू से होता है जो उसपर हमला करता है। एक रहस्यमयी युवती ताड़का ( रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। हालांकि, आलोक को ये नहीं पता था कि ताड़का, अलौकिक शक्तियों वाली अमर बेतालों की प्रजाति से है। ये वो प्रजाति है जो कभी इंसानों का खून पीकर जीवित रहते थे। इन बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) है इसलिए उसे सौ साल के लिए गुफा में कैद कर दिया गया था। आलोक और ताड़का के बीच प्यार हो जाता है और ताड़का को पता है कि वो इंसानी दुनिया का हिस्सा नहीं हो सकती। आलोक का एक्सीडेंट हो जाता है। वो उसे बचाने के लिए ताड़का उसका खून पी लेती है, जिससे आलोक भी बेताल बन जाता है। नियम तोड़ने की उसे सजा मिलती है और ताड़का को कैद कर लिया जाता है और यक्षशासन मुक्त हो जाता है। इसी के साथ अब इंसानियत के लिए खतरा लौट आया है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानीहर्षवर्धन राणे,सोनम बाजवा,शायद रंधावा,सचिन खेड़ेकर जैसे कलाकारों से सजी ' एक दीवाने की दीवानियत' नब्बे के दशक की फिल्मों का फील दे रही है। हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई है। ये कहानी एक पॉलिटिशियन के बेटे का एक लड़की के लिए पागलपन और उस लड़की की नफरत की कहानी है, जहां प्यार, नफरत, शक्ति और विनाश सबकुछ है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। दो दिनों में इस फिल्म ने अब तक 16.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। दो दिनों में ही इसने अपनी लागत से आधी कमाई कर ली है।
You may also like
Digital Payment: 6 महीने में लगभग 100% ट्रांजेक्शन ऑनलाइन... भारत में डिजिटल पेमेंट का बोलबाला, इस मामले में UPI ने मारी बाजी
महिला वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया 341 रन का टारगेट, प्रतिका और स्मृति ने बनाया यह रिकॉर्ड
Bihar Election 2025: पीएम मोदी की समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी रैलियां शुक्रवार को
हिमाचल का ऐसा मेला जिसमें एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हैं लोग, खून से होता है देवी मां का राज तिलक, जानें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने वेस्ट बैंक के विलय पर इजरायली संसद में वोटिंग की आलोचना की, बताया मूर्खतापूर्ण