अगली ख़बर
Newszop

आखिर अपने ही छोटे भाई-बहन से क्यों चिढ़ने लगते हैं बच्चे? एक्सपर्ट से जानिए से कारण और उपाय

Send Push
कई बार यह देखा जाता है कि बड़े बच्चे अपने छोटे भाई-बहन से चिढ़ने लगते हैं। कुछ तो इतने नाराज हो जाते हैं कि लड़ने-झगड़ने या यहां तक कि हाथ उठाने तक लग जाते हैं। लेकिन आखिर ऐसा क्यों होता है? क्या इसके पीछे माता-पिता की कोई गलती है या कुछ और? आइए समझते हैं सर्टिफाइड पेरेंटिंग कोच रेनू गिरीधर से।


सभी तस्‍वीरें-सांकेत‍िक
छोटे बच्‍चे को लेकर ज्‍यादा सपोर्ट‍िव हो जाते हैं image

इंस्‍टाग्राम पर जारी वीड‍ियो में सर्ट‍िफाइड पेरेंट‍िंग कोच रेनू ग‍िरधर बताती हैं क‍ि जब पर‍िवार में दो बच्‍चे होते हैं, तो दोनों में से जो छोटा बच्‍चा होता है उसको लेकर थाेडा सपोर्टि‍व हो जाते हैं। क्‍योंक‍ि हमें ऐसा लगता है क‍ि बडा बच्‍चा जो है वो समझदार है, तो वो समझ सकता है।


सोचते हैं बड़े बच्चा समझदार है image

कोच आगे बताती हैं कि माता-पिता को लगता है कि छोटे बच्चे में अभी इतनी समझ नहीं है और इसलिए वह कुछ बातें नहीं समझ सकता। इसी वजह से बड़े बच्चे में छोटे भाई-बहन से चिढ़ पैदा होने लगती है। वह उन पर गुस्सा करता है या कभी-कभी हाथ उठाने तक लग जाता है।


बड़े बच्‍चे का ब्रेन नहीं है मैच्‍योर image

रेनू माता-पिता को समझाते हुए कहती हैं कि यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि हमारा बच्चा भले ही बड़ा है, लेकिन वह अभी भी बच्चा ही है। इसलिए उसका दिमाग पूरी तरह विकसित नहीं हुआ होता कि वह चीजें समझ सके कि उसे अपने छोटे भाई-बहन के साथ कैसे व्यवहार करना है।


यहां देख‍िए पूरा वीड‍ियो ​


बड़े बच्‍चों को भी सपोर्ट करें image

एक्‍सपर्ट अंत में कहती हैं क‍ि इसील‍िए बड़े बच्‍चों को भी सपोर्ट करना बेहद जरूरी है। जब हम बैलेंस बनाकर दोनों बच्‍चों को सपोर्ट करते हैं, तो इससे दोनों में झगडा और मनमुटाव नहीं होता है। इसी वजह से जरूरी है क‍ि छोटे के साथ-साथ बडे बच्‍चे को भी सुने और समझें।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें