नई दिल्ली: राजधानी के स्कूलों कॉलेजों और अस्पतालों के आतंकी खतरे संबंधी बयान कई सरकारी इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल 30 अप्रैल 2024 से लगातार आ रहे थे। इन वजह से डेढ़ साल से दिल्ली एनसीआर में पैनिक का माहौल बन हुआ था। केंद्रीय जांच एजेंसियों से लेकर दिल्ली पुलिस तक इसकी तह तक नहीं पहुंच सकी है। अचानक सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुए तेज धमाके ने हिला कर दिया। यह 14 साल बाद दिल्ली की राजधानी में हुआ बड़ा बम धमाका है, जिसने खुफिया तंत्र को हिला दिया है।
यह खुफिया एजेंसियों को विफलता है। एनबीटी ने आईएस मॉड्यूल के दो भारतीय ऑपरेटर्स को स्पेशल सेल के पकड़ने पर 25 अक्टूबर को ‘पाक ISKP के जरिए IS मॉड्यूल को कर रहा एक्टिवेट’ के कथित मॉड्यूल को ‘रॉ एजेंट्स’ शीर्षक से खबर छापी थी। गुजरत एंटीटेररिज्म स्क्वॉड ने संडे को हैदराबाद के एक डॉक्टर समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया कि यह सिंडिकेट इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत से जुड़ा था। इसका मकसद दिल्ली, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में हमला था।
आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश
राजधानी में यह बड़ा विस्फोट सोमवार को फरीदाबाद के पास एक कश्मीरी डॉक्टर के किराए के मकान से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और एके- 47 राइफल समेत काफी हथियार बरामद होने के कुछ ही घंटों बाद हुआ। दरअसल देश भर में 15 दिन तक चले ऑपरेशन के जरिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गलवत-उल-हिंद से जुड़े एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया।
कई आतंकी मॉड्यूल एक्टिव!
तीन डॉक्टर समेत आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। इसके तार कश्मीर, हरियाणा और यूपी तक फैले हुए हैं। इससे साफ होता है कि देश भर में कई आतंकी मॉड्यूल सक्रिय हैं, जो टेरर टैंगल्स की कोशिशें में लगे हैं।
लाल किले के करीब सोमवार शाम को हुए इस ब्लास्ट में भी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल होने की आशंका जताई गई है। अगर ऐसा हुआ तो फिर आतंकी हमले से इनकार नहीं किया जा सकता है। राजधानी में 13 सितंबर को सिलसिलेवार हुए पांच बम ब्लास्ट की तफ्तीश में शामिल रहे दिल्ली पुलिस के एक अफसर का कहना है कि जिस तरह 100 मीटर के दायरे में विस्फोटक का असर हुआ है, उससे निश्चित तय है कि टेरर अटैक में इन दिनों बड़ा ब्लास्ट आरडीएक्स जैसी किसी हाई एक्सप्लोसिव विस्फोटक से ही किया जा सकता है। बहरहाल FSL और NSG ने मौके से सैंपल उठाए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही सब साफ हो पाएगा।
यह खुफिया एजेंसियों को विफलता है। एनबीटी ने आईएस मॉड्यूल के दो भारतीय ऑपरेटर्स को स्पेशल सेल के पकड़ने पर 25 अक्टूबर को ‘पाक ISKP के जरिए IS मॉड्यूल को कर रहा एक्टिवेट’ के कथित मॉड्यूल को ‘रॉ एजेंट्स’ शीर्षक से खबर छापी थी। गुजरत एंटीटेररिज्म स्क्वॉड ने संडे को हैदराबाद के एक डॉक्टर समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया कि यह सिंडिकेट इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत से जुड़ा था। इसका मकसद दिल्ली, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में हमला था।
आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश
राजधानी में यह बड़ा विस्फोट सोमवार को फरीदाबाद के पास एक कश्मीरी डॉक्टर के किराए के मकान से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और एके- 47 राइफल समेत काफी हथियार बरामद होने के कुछ ही घंटों बाद हुआ। दरअसल देश भर में 15 दिन तक चले ऑपरेशन के जरिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गलवत-उल-हिंद से जुड़े एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया।
कई आतंकी मॉड्यूल एक्टिव!
तीन डॉक्टर समेत आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया। इसके तार कश्मीर, हरियाणा और यूपी तक फैले हुए हैं। इससे साफ होता है कि देश भर में कई आतंकी मॉड्यूल सक्रिय हैं, जो टेरर टैंगल्स की कोशिशें में लगे हैं।
लाल किले के करीब सोमवार शाम को हुए इस ब्लास्ट में भी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल होने की आशंका जताई गई है। अगर ऐसा हुआ तो फिर आतंकी हमले से इनकार नहीं किया जा सकता है। राजधानी में 13 सितंबर को सिलसिलेवार हुए पांच बम ब्लास्ट की तफ्तीश में शामिल रहे दिल्ली पुलिस के एक अफसर का कहना है कि जिस तरह 100 मीटर के दायरे में विस्फोटक का असर हुआ है, उससे निश्चित तय है कि टेरर अटैक में इन दिनों बड़ा ब्लास्ट आरडीएक्स जैसी किसी हाई एक्सप्लोसिव विस्फोटक से ही किया जा सकता है। बहरहाल FSL और NSG ने मौके से सैंपल उठाए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही सब साफ हो पाएगा।
You may also like

अवैध ढाबों पर खड़ी गाड़ियां हैं हादसे की बड़ी वजह... सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Nabinagar Voting Live: शिवहर की तरह नबीनगर में परचम लहरा पाएंगे आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद? देखिए वोटिंग के लाइव अपडेट्स

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

Gaya Voting Live: गयाजी सीट पर जीत के लिए बीजेपी के प्रेम कुमार 9वीं बार मैदान में, जनसुराज और कांग्रेस को हरा पाएंगे?

'Mom my first love', 'Dad my strength' हाथ पर लिखे टैटू से हुई पहचान, एक हाथ पर गुदा था वाइफ का नाम




