Next Story
Newszop

उस समय IPL आया होता तो मैं आज... भीम आर्मी वाले MP चंद्रशेखर आजाद ने बताया दिल में छिपा वो ख्वाब

Send Push
नगीना: क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस समय IPL की धूम मची है। इसी बीच दलित मुद्दों पर एग्रेसिव शैली के साथ राजनीति के लिए पहचान रखने वाले नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मन में दबी इच्छा जाहिर की है। वह क्रिकेट के भी खासे शौकीन हैं और मौका मिलने पर बल्ला घुमाने से चूकते नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि अगर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट की शुरुआत पहले होती और अवसर मिलते तो शायद आज वह राजनीति की बजाय क्रिकेटर होते। एक मीडिया पॉडकास्ट में चंद्रशेखर ने कहा- अगर मेरे साथ जातिवाद और इस तरह की तमाम चीजें ना होती सिस्टम में तो मैं बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहा था। अगर उस समय आईपीएल आया होता और बिना भेदभाव के उचित अवसर मिले होते तो मैं आज बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहा होता। और शायद उम्र के मुताबिक तो आज रिटायरमेंट की तरफ होता। नगीना सांसद चंद्रशेखर ने आगे कहा- लेकिन ना तो हमें उस तरह का प्लेटफॉर्म मिला और ना ही वैसे अवसर ही मिले। गांव की प्रतिभा गांव लेवल तक ही सीमित रह गई। हमने जो सीखा था, उसका लाभ क्षेत्र के और भी लोगों को मिलता। नए अवसर मिलते लेकिन अब ये सब जीरो होकर रह गए। बीते साल दिसंबर में दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में सांसदों की टीम बीच क्रिकेट मुकाबला हुआ। लोकसभा स्पीकर इलेवन और राज्यसभा सभापति इलेवन के बीच टीबी की बीमारी के खिलाफ जागरूकता को लेकर यह मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला गया। इस मुकाबले में लोकसभा चेयरमैन की टीम ने जीत हासिल की। चंद्रशेखर ने 23 बॉल में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
Loving Newspoint? Download the app now