Next Story
Newszop

अजब एमपी का गजब मामलाः पुलिस कॉस्टेबल के 4 साल के 'गूगल' ने बचाई जान, प्रेग्नेंट डॉगी को ब्लड डोनेट किया

Send Push
अशोकनगरः अक्सर हमने इंसान को इंसान के लिए रक्तदान कर जान बचाने के मामले खूब सुने हैं। लेकिन कभी जानवर की जान बचाने के लिए एक दूसरे जानवर ने रक्तदान किया यह नहीं सुना होगा। ऐसा हैरान करने वाला मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर में सामने आया। यहां 2 साल की लैब्रा डॉगी (डेजी) के लिए 4 साल के लैब्रा डॉग(गूगल) ने रक्तदान कर जान बचाई है। दरअसल, शुक्रवार को जिला पशु चिकित्सालय में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख हर कोई भाव विभोर हो गया। शहर के रहने वाले सोनू रघुवंशी की दो वर्ष की लैब्रा डॉगी है। उसका नाम डेजी है जो 35 दिन की प्रेग्नेंट थी। पिठले कई दिनों से इस डॉगी के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। उस डॉगी के केयर टेकर उसका इलाज पशु चिकित्सालय में करा रहे थे। अचानक बिगड़ी डॉगी की तबीयतप्रेग्नेंट डॉगी की ब्लीडिंग रोकने के साथ ही ब्लड की पूर्ति के प्रयास किए जा रहे थे। इसलिए डॉगी को कई तरह की दवाइयां दी जा रही थी। लेकिन शुक्रवार को हालात उसकी नाजुक हो गई और डॉक्टर ने डॉगी मालिक को ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। ब्लड भी किसी अन्य डॉग का ही लग सकता है। जिसके बाद उन्होंने शहर के डॉग ट्रेनर हीरेंद्र रघुवंशी से संपर्क किया। उन्होंने अपने चार साल के गूगल नाम के डॉग से रक्तदान करवाया। डॉग ने पहली बार तो मालिक ने 14 बार किया रक्तदान अशोकनगर थाने में पदस्थ पुलिस कॉस्टेबल हीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि वह 14 बार रक्तदान कर चुके हैं। वह रक्तदान करते रहते हैं। शुक्रवार के दिन जब पशु चिकित्सालय पर पहुंचे और उनके सामने ऐसा मामला आया। जिसमें उन्होंने अपने डॉग के ब्लड डोनेशन करने का निर्णय लिया। साथ ही उसका रक्तदान करवाया। इस बीच पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सकों ने ब्लड की जांच भी की गई। इसके बाद दोनों का ब्लड मैच कर उसे चढ़ाया गया।
Loving Newspoint? Download the app now