अगली ख़बर
Newszop

'कैमरा बंद कर... बोलने का लहजा ठीक नहीं' रेस्टोरेंट में भाई-बहन को दारोगा ने दिखाया वर्दी का रौब, की बदतमीजी

Send Push
पटना: बिहार में पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। अब एक बार फिर बिहार पुलिस के दारोगा ने पूरे सिस्टम को शर्मसार कर दिया है। वर्दी के रौब में दारोगा ने रेस्टोरेंट में बैठे भाई बहन के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदतमीजी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं क्या नीतीश सरकार में आम नागरिक सुरक्षा पुलिस इस तरह से करती है?


युवक को वर्दी का रौब दिखाता नजर आया दारोगा

रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में दारोगा की ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दिखाई देता है कि रेस्टोरेंट में भाई-बहन बैठे हुए हैं। उनके पास आकर दारोगा पूछता है कि कौन हैं? इस पर युवक जवाब देता है कि बहन है। इस पर दारोगा भड़कते हुए कहता है- 'ऐसे कैसे बोल रहा है, बोलने का लहजा ठीक नहीं है।'

इसके बाद दारोगा और वहां बैठे युवकों के बीच जोरदार बहस होने लगती है। लड़की वीडियो बनाने लगती है तो दारोगा चिल्लाते हुए कहता है- 'कैमरा बंद करो।' इस दौरान रेस्टोरेंट में बैठे दूसरे लोग भी पुलिस को देखने लगते हैं।


'दारोगा खुद नशे में लग रहा' सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कॉमेंट
ये वीडियो बिहार के किस जिले और शहर का है, इसकी पुष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अगर सीसीटीवी न होता, तो शायद पीड़ित भाई-बहन को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता। पुलिस की मनमानी के आगे उनकी आवाज़ दब जाती।

मनोज यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर यही बेटा-बेटी किसी नेता के होते तो दारोगा साहब जूते चाटने में देर नहीं लगाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि दारोगा खुद नशे में लग रहा है। पहले इसकी जांच होनी चाहिए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें