Next Story
Newszop

दुबले-पतले शरीर... औकात से बड़ा मोहम्मद जमालुद्दीन का पेट, कपड़ा हटाते ही पुलिसवालों का मुंह रह गया खुला

Send Push
मोतिहारी: बिहार में शराबबंदी है, फिर भी तस्कर नए तरीके खोज रहे हैं। मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर पकड़ा गया। उसने अपने शरीर पर टेप से 30 शराब की बोतलें बांधी थीं। वह नेपाल से रक्सौल बॉर्डर पार कर रहा था। पुलिस को शक हुआ और तलाशी में बोतलें मिलीं। दूसरी ओर वैशाली में भी एक ट्रक में भूसे के नीचे छिपाई गई 716 कार्टन विदेशी शराब मिली। इसकी कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा है। ट्रक ड्राइवर और खलासी भाग गए।





असामान्य रूप से बड़ा दिख रहा था पेट

पुलिस को मोतिहारी में एक तस्कर पर शक हुआ क्योंकि उसका पेट असामान्य रूप से बड़ा दिख रहा था। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कपड़ों के अंदर शराब की बोतलें मिलीं। तस्कर का नाम मोहम्मद जमालुद्दीन है। वह नेपाल से शराब लाकर रक्सौल में डिलीवरी करने वाला था। पुलिस ने उसकी वीडियोग्राफी भी कराई। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि उसके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।





वैशाली में ट्रक से शराब बरामद

वैशाली में पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब है। पुलिस ने शेखपुरा चौक पर छापा मारा। ट्रक में भूसे के नीचे 716 कार्टन विदेशी शराब मिली। पुलिस ने ट्रक और एक पिकअप जब्त कर लिया। वहीं, ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार में डाक पार्सल ट्रक से शराब तस्करी का मामला सामने आया था। उससे पहले ऑटो में स्पेशल केबिन बनाकर शराब तस्करी की जा रही थी। साफ है कि तस्कर शराब तस्करी के लिए अजीब तरीके अपना रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस भी इनको बख्शने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now