अलवर : राजस्थान मेंरविवार रात भिवाड़ी के फूलबाग क्षेत्र में पुलिस की वर्दी शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। दिलखुश ढाबे पर खाना खाने के बाद पुलिस कर्मियों ने पैसे मांगने पर ढाबा मालिक प्रदीप कुमार के साथ मारपीट की और उसे थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा। मामले के तूल पकड़ते ही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पांचों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया और जांच डीएसपी कैलाश चौधरी को सौंपी गई। पुलिस वालों ने ढाबे पर की शराब पार्टी और मारपीटप्रदीप कुमार के अनुसार, रविवार रात करीब 10:30 बजे भिवाड़ी थाने के कॉन्स्टेबल शांतिलाल, समय सिंह और राम सिंह ढाबे पर पहुंचे। गाड़ी में बैठकर शराब पी और खाना खाया। जब प्रदीप ने 230 रुपये मांगे, तो पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने छूट देते हुए 150 रुपये मांगे, मगर पुलिसकर्मी उखड़ गए और मारपीट शुरू कर दी। थाने में भी नहीं छोड़ा, सीढ़ियों पर सिर दे माराइसके बाद शांतिलाल ने थाने में ड्राइवर अमराराम को फोन किया, जो एएसआई सुरेंद्र सिंह के साथ ढाबे पर पहुंचा। सभी ने मिलकर प्रदीप और उसके मामा हुकमसिंह को गाड़ी में डालकर थाने ले गए। वहां उन्हें थाना प्रभारी के केबिन के सामने सीढ़ियों पर पटककर पीटा गया। शांतिलाल ने प्रदीप की गर्दन पैरों से दबाकर मोबाइल पासवर्ड पूछा और मारपीट का वीडियो डिलीट कर दी। सिर पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। एसपी की त्वरित कार्रवाई, पुलिस महकमे में हड़कंपमामला सामने आने पर एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। विभाग को जनता का भरोसा लौटाने के लिए आत्मचिंतन करना होगा।
You may also like
चैंपियंस लीग सेमीफाइनल: इंटर मिलान से दो बार पिछड़ने के बाद बार्सिलोना ने 3-3 से की बराबरी
शादी में सेक्स कोई ड्यूटी नहीं', पति संग सोने से इनकार करने वाली महिला को… 〥
Samsung Galaxy S25 Edge Camera Specs Revealed: 200MP Main Sensor Confirmed Ahead of Launch
“मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया?”, कोर्ट में आरोपी को पीटने लगी रेप पीड़िता, 〥
लखनऊ में डबल मर्डर: प्रेम प्रसंग के चलते भतीजे ने की चाची और उसकी बेटी की हत्या