रायपुर: ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के उन्हें रायपुर के विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि अभी कोर्ट के आदेश की कॉपी सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने कोर्ट से 15 दिन के रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने पांच ही दिन की रिमांड दी है। वहीं, कोर्ट का फैसला सुनने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल मायूस नजर आए।
मायूस नजर आए भूपेश बघेल
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल पहले विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वह पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ रायपुर के विशेष कोर्ट पहुंचे। कोर्ट की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे। हालांकि इस दौरान भूपेश बघेल थोड़ा परेशान दिखाई दिए।
किस केस में हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में की गई है। हालांकि ईडी की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ईडी की टीम पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर 6 बजे छापेमारी करने पहुंची थी। उसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया गया है।
जन्मदिन पर हुई जेल
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बेटे की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- "पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए फिर से ईडी को भेजा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ईडी को भेजा गया है।
प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मॉनसून सत्र के कारण सभी विधायक रायपुर में मौजूद थे। सभी भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे हैं। वहीं, कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने कहा इस पूरे मुद्दे पर हम सभी एकजुट हैं। बता दें कि पहले भी ईडी ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।
मायूस नजर आए भूपेश बघेल
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल पहले विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वह पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ रायपुर के विशेष कोर्ट पहुंचे। कोर्ट की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे। हालांकि इस दौरान भूपेश बघेल थोड़ा परेशान दिखाई दिए।
किस केस में हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में की गई है। हालांकि ईडी की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ईडी की टीम पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर 6 बजे छापेमारी करने पहुंची थी। उसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया गया है।
जन्मदिन पर हुई जेल
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बेटे की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- "पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए फिर से ईडी को भेजा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ईडी को भेजा गया है।
प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मॉनसून सत्र के कारण सभी विधायक रायपुर में मौजूद थे। सभी भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे हैं। वहीं, कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने कहा इस पूरे मुद्दे पर हम सभी एकजुट हैं। बता दें कि पहले भी ईडी ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।
You may also like
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 6 नक्सली ढेर, सीएम विष्णु देव साय बोले- नक्सलमुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प मजबूत
TRF पर अमेरिकी प्रतिबंध से बौखलाया पाकिस्तान, भारत को जमकर कोसा, बोला- हम आतंकवाद के खिलाफ
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB की सर्जिकल स्ट्राइक: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, पकड़े जाने पर फेंक दिए रूपए
शिवपुरी में सिंध नदी उफान पर, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत