भोपाल: यूं तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शांति का टापू मानी जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा कि बहुत दिनों तक यह तमगा बना रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बीच शहर के वीवीआईपी इलाकों में अपराध होने लगे हैं। कहीं कोई मोबाइल छीनकर भाग रहा है तो कहीं महिलाओं से छेड़खानी हो रही है। एक ऐसा ही मामला भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने दिखा है। छेड़खानी का शिकार हुई छात्रा का चला दिमागयहां पर दो मनचलों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। बताया जा रहा है कि यह छात्रा ठेले पर चाउमीन खा रही थी, तभी अचानक बदमाश आ गए और उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बात से परेशान होकर छात्रा वहां से जाने लगी, लेकिन उसने दिमाग का उपयोग करके दोनों मनचलों का फोटो खींच लिया। आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मामलेइसके बाद नजदीकी हबीबगंज थाने में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दे दी। फोटो को देखकर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान हर्ष मेहरा और आकाश बैरागी के रूप में हुई है। इन दोनों के खिलाफ पहले भी हबीबगंज थाने में अपराध दर्ज हैं। कानून की पढ़ाई कर रही है छात्रापुलिस के अनुसार 25 वर्षीय छात्रा इटारसी की रहने वाली है और भोपाल के एक विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर रही है। विश्वविद्यालय से वापस लौटकर इटारसी जाने के लिए रानी कमलापति स्टेशन आई थी। इसी समय स्टेशन के सामने लगे ठेले से चाउमीन खा रही थी कि दो मनचलों ने उस पर अभद्र कमेंट्स करना शुरू कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट भी की और धमकी दी।
You may also like
Water Heating Tap: गीजर से आधे दाम में खरीदें ये वॉटर हीटिंग टैप! मिनट में गर्म होगा पानी साथ होगी बिजली की बचत ⁃⁃
Jacqueline Fernandez Video:जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचीं एक्ट्रेस – ट्रोलर्स ने पहनावे को लेकर की आलोचना, फैंस ने लिया पक्ष
8वां वेतन आयोग: सैलरी में कितना उछाल, जानकर खुश हो जाएंगे!
गाजा में हर दिन 100 बच्चों की मौत, सच जानकर रो पड़ेंगे!
गर्मियों में दूध को फ्रिज में रखे बिना खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स