पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें गठबंधन का नेता मानने से साफ इनकार कर दिया है। हाल ही में राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दाैरान सीएम चेहरे के मामले में चुप्पी साध ली थी और कोई जवाब नहीं दिया था।
तेजस्वी यादव पर भारी तंज
मयूख ने बातचीत में कहा कि तेजस्वी, जो खुद को बिहार की राजनीति में बड़ा नेता बताते थे, उनकी हकीकत अब सामने आ चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर तेजस्वी वाकई नेता हैं तो कांग्रेस से गठबंधन का नेतृत्व स्वीकार करने की मांग क्यों नहीं करते?
कांग्रेस नहीं मानती तेजस्वी को नेता-BJP
मयूख ने कहा, 'यह कांग्रेस और राजद का आंतरिक मामला है, इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। हम पहले ही कह चुके थे कि यह गठबंधन अवास्तविक और ‘उल्टा-पुल्टा’ है। अब कांग्रेस ने तेजस्वी को नेता मानने से इनकार कर दिया, जिसके चलते वे अकेले रथ यात्रा निकालने को मजबूर हैं। बिहार की जनता ने भी उन्हें नकार दिया है।'
बिहार के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी
इस बीच, भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत रणनीति बनाई है। मयूख ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अनुभवी नेताओं की एक मजबूत टीम गठित की है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो लंबे समय से बिहार की राजनीति और सामाजिक ताने-बाने से जुड़े हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी बनाया गया है।
हम रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करेंगे- BJP
मयूख ने दावा किया कि इस मजबूत नेतृत्व में भाजपा बिहार चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को समझती है और उनके लिए काम करने को तैयार है। यह गठबंधन और तेजस्वी के स्वयंभू नेतृत्व की सच्चाई को उजागर करता है।'
इनपुट-आईएएनएस
तेजस्वी यादव पर भारी तंज
मयूख ने बातचीत में कहा कि तेजस्वी, जो खुद को बिहार की राजनीति में बड़ा नेता बताते थे, उनकी हकीकत अब सामने आ चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर तेजस्वी वाकई नेता हैं तो कांग्रेस से गठबंधन का नेतृत्व स्वीकार करने की मांग क्यों नहीं करते?
कांग्रेस नहीं मानती तेजस्वी को नेता-BJP
मयूख ने कहा, 'यह कांग्रेस और राजद का आंतरिक मामला है, इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। हम पहले ही कह चुके थे कि यह गठबंधन अवास्तविक और ‘उल्टा-पुल्टा’ है। अब कांग्रेस ने तेजस्वी को नेता मानने से इनकार कर दिया, जिसके चलते वे अकेले रथ यात्रा निकालने को मजबूर हैं। बिहार की जनता ने भी उन्हें नकार दिया है।'
बिहार के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी
इस बीच, भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत रणनीति बनाई है। मयूख ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अनुभवी नेताओं की एक मजबूत टीम गठित की है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो लंबे समय से बिहार की राजनीति और सामाजिक ताने-बाने से जुड़े हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी बनाया गया है।
हम रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करेंगे- BJP
मयूख ने दावा किया कि इस मजबूत नेतृत्व में भाजपा बिहार चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को समझती है और उनके लिए काम करने को तैयार है। यह गठबंधन और तेजस्वी के स्वयंभू नेतृत्व की सच्चाई को उजागर करता है।'
इनपुट-आईएएनएस
You may also like
रोज़ की चाय छोड़कर बनाएं लाखों का फंड, SIP है जवाब!
IIT जोधपुर का होगा कायाकल्प, 672.89 करोड़ से बन रहा नया आधुनिक कैंपस देगा वैश्विक पहचान
भारत में हर साल लाखों लोगों` की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
हरीश रावत ने भ्रष्टाचार, कृषि नीतियों और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर उत्तराखंड सरकार को घेरा
लालू और राहुल की पार्टियां घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं: गृह मंत्री शाह