दिल्ली में अभी क्या है एयर क्वालिटी की स्थिति
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जो बहुत खराब से गंभीर प्रदूषण की स्थिति को दिखाता है। आसपास के शहरों में भी स्थिति बेहतर नहीं रही। फरीदाबाद में यह 312, गाजियाबाद में 318, ग्रेटर नोएडा में 325, गुरुग्राम में 328 और नोएडा में 310 रहा, जो सभी 'बेहद खराब' से लेकर 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं। सोमवार सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी कैसी रही ये इन 5 वीडियो को देखकर समझ सकते हैं।
1. दिल्ली में अक्षरधाम इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 379 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
#WATCH दिल्ली: अक्षरधाम इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 379 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/bfO11XPn8d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
2. आनंद विहार इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 379 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
#WATCH दिल्ली: आनंद विहार इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 379 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/64gPBoIiI3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
3. तिलक मार्ग में आसपास के इलाके में धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 376 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
#WATCH दिल्ली: तिलक मार्ग के आसपास के इलाके में धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 376 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/ggeSPB6PTC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
4. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है। ड्रोन वीडियो बारापुला से है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
ड्रोन वीडियो बारापुला से है। pic.twitter.com/KrxpBHjkjB
5. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लोधी रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 237 है जो 'खराब' श्रेणी में है।
#WATCH दिल्ली: वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लोधी रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 237 है जो 'खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/p9bSSGOKoS
क्या कहते हैं पर्यावरण एक्सपर्ट
पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी हवा में लंबे समय तक रहने से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और दिल व फेफड़ों की बीमारियां बढ़ सकती हैं। कई लोगों ने पहले ही सांस फूलने, गले में खुजली और आंखों में चुभन की शिकायत की हैं। उधर, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी भी बढ़ रही है। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। दिन का तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा है मौसम मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा की ठंडी हवा चलेगी, जिससे सुबह और शाम ज्यादा ठंड महसूस होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कम हवा की रफ्तार, तापमान में गिरावट और बढ़ी नमी के कारण हवा में मौजूद प्रदूषक ऊपर नहीं जा पा रहे हैं। इसके अलावा, आसपास के राज्यों में पराली जलाने से भी धुएँ की परत और गहरी हो रही है।
सरकार की ओर से भारी गाड़ियों पर रोक, निर्माण कार्यों पर नियंत्रण और एंटी-स्मॉग गन के इस्तेमाल करने जैसे कदमों के बावजूद हालात में ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग, खासकर बच्चे और बुजुर्ग, बाहर कम निकलें और बाहर जाने पर एन-95 मास्क पहनें।
You may also like

मेष साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 : पुराने निवेश से लाभ होगा, चल अचल संपत्ति में वृद्धि का संयोग बनेगा

फरहाना भट्ट की टीम ने सलमान पर लगाया पक्षपात का आरोप, भाईजान के फैंस ने भी कायदे से भिगोकर मारा- ऐंठन नहीं गई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों के साथ की पहली प्री-बजट चर्चा

श्रीलंकाई नौसेना ने 14 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव में आई तकनीकी खराबी बनी वजह

बाहुबली आज फिल्म नहीं, एक विरासत है,अपने किरदार भल्लालदेव पर बोले राणा दग्गुबाती




