बीजिंग: अमेरिका और चीन में हिंद महासागर में रस्साकशी देखी जा रही है। चीन ने हालिया वर्षों में तेजी से इंडियन ओशन रीजन यानी हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ाई। इससे एक तरफ भारत की अपने पड़ोस को लेकर चिंता बढ़ी है तो वहीं अमेरिका भी फिक्रमंद है। हिंद महासागर में प्रभाव के लिए चीन और अमेरिका में जोर आजमाईश जगजाहिर है। इन दोनों देशों के बीच दुनिया में खनिज संपदा पर कब्जे की भी प्रतिस्पर्धा है। इस सबके बीच एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है, जिससे पता चलता है कि अमेरिका की ओर से चीन को हिंद महासागर में माइनिंग में मदद मिल रही है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को धन्यवाद दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि नासा से चीन को हिंद महासागर के बारे में बेहद खास डाटा मिला है। चीनी समुद्र विज्ञानी इस डेटा का उपयोग करके हिंद महासागर में खनिजों की अपनी खोज में तेजी लाए हैं। चीनी वैज्ञानिकों को नासा के डाटा ने हिंग महासागर में डीप सी माइनिंग यानी समुद्र तल में 200 मीटर से ज्यादा गहराई में खनिजों और धातुओं को खोजने में मदद मिली है। इससे सवाल उठा है कि आखिर भारत के पड़ोस में दो 'दुश्मनों' के मेल मिलाप के पीछे की वजह क्या है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को धन्यवाद दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि नासा से चीन को हिंद महासागर के बारे में बेहद खास डाटा मिला है। चीनी समुद्र विज्ञानी इस डेटा का उपयोग करके हिंद महासागर में खनिजों की अपनी खोज में तेजी लाए हैं। चीनी वैज्ञानिकों को नासा के डाटा ने हिंग महासागर में डीप सी माइनिंग यानी समुद्र तल में 200 मीटर से ज्यादा गहराई में खनिजों और धातुओं को खोजने में मदद मिली है। इससे सवाल उठा है कि आखिर भारत के पड़ोस में दो 'दुश्मनों' के मेल मिलाप के पीछे की वजह क्या है।
You may also like
इजरायल के 160 हमलों के बाद घुटनों पर आई सीरिया की अल-शरा सरकार, ड्रूज इलाके से वापस बुलाने शुरू किए सैनिक, लागू हुआ युद्धविराम
3 बार सांप के काटने के बाद भी नहीं डरे सीकर के आवीश, 'स्नैक मैन ऑफ रणथम्भौर' बनकर बचा चुके हैं सैकड़ों सांपों की ज़िंदगियां
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, ज्वेल एंड्रू और जेदियाह ब्लेड्स को पहली बार मौका
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने बनाएं नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
SIR पर आपत्ति के बाद गठबंधन धर्म निभाने में जुटी टीडीपी, बिहार की चुनावी प्रक्रिया से किया किनारा