सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर। > प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय उभरते पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे> उपराज्यपाल के प्राधिकार को चुनौती देने दिल्ली सरकार की याचिका पर होगी सुनवाई> आरबीआई आज केंद्र सरकार को दिए जाने वाले लाभांश की राशि की घोषणा करेगा> आईपीएल में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ में मैच खेला जाएगा
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. न ट्रेड न टॉक, अब बस PoK पर होगी बात... पीएम मोदी ने शहबाज-ट्रंप दोनों को दे दिया दो टूक संदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पड़ोसी मुल्क को करारी चोट देने के बाद पीएम मोदी ने सरहदी बीकानेर जिले में हुई जनसभा से पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को स्पष्ट संदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ न ट्रेड यानी व्यापार होगा और न टॉक (वार्ता) होगी। अब बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके की होगी। इस बात की उम्मीद पहले से ही थी कि पीएम मोदी आतंक को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब जरूर देंगे। पढ़ें पूरी खबर 2. पाकिस्तान ने खतरे में डाली 227 यात्रियों की जान, टर्बुलेंस में फंसी फ्लाइट को नहीं करने दिया एयरस्पेस इस्तेमालपाकिस्तान की शर्मनाक हरकत एक बार फिर से दुनिया के सामने उजागर हुई है। बुधवार को इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट ऑपरेट करने वाले पायलट ने अचानक ओलावृष्टि का सामना करने के बाद अशांति से बचने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में जाने की अनुमति मांगी थी। जानकार लोगों का कहना है कि लाहौर एटीसी ने इस अनुमति से इनकार कर दिया। ऐसे में 220 लोगों को लेकर एयरबस ए321 उड़ा रहे पायलट ने श्रीनगर एटीसी को आपातकाल की सूचना दी। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों सहित 220 से अधिक लोगों को लेकर विमान आखिरकार श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतरा, लेकिन ओलावृष्टि में इसका रेडोम या नोज कोन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पढ़ें पूरी खबर
3.अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्याअमेरिकी की राजधानी वॉशिंगटन में स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय के सामने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों इजरायली दूतावास के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। घटना बुधवार रात की है। मरने वाले में एक महिला और एक पुरुष है। इजरायली मीडिया आउटलेट यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी संग्रहालय के सामने हुई, जहां अमेरिकी यहूदी समिति एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही थी। अमेरिकी की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी किस्टी नोएम ने हत्या की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर 4. वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, जानिए तीन दिनों की सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआसुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन एक्ट की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर तीन दिनों तक चली सुनवाई पूरी हो गई है। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को तीन मुद्दों पर अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया। इसमें 'अदालतों द्वारा वक्फ, वक्फ बाई यूजर या वक्फ बाई डीड' घोषित संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने की शक्ति भी शामिल है। सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने संशोधित वक्फ कानून का विरोध करने वाली याचिकाओं को सुना। पढ़ें पूरी खबर
5. 235 रन बनाकर भी हांफ गई लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात के खिलाफ जैसे-तैसे बची इज्जतइंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। इस सीजन में लखनऊ की 13 मैचों से छठी जीत थी। हालांकि, इस जीत का लखनऊ को कोई खास फायदा नहीं होगा। लखनऊ और गुजरात के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने मिचेल मार्श की तूफानी शतक और निकोलस पूरन की फिफ्टी से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई। पढ़ें पूरी खबर
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. भारत का तुर्की को दो टूक संदेश: पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहें 2. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI की चार्जशीट 3. 6, 4, 6, 4, 4, एक ही ओवर में मचाया ऐसा धूम धड़ाका... मार्श के सामने बॉलिंग भूल गए राशिद खान 4. उबर को नोटिस, ओला और रैपिडो की बारी... सरकार का 'टिप' पर सख्त रुख 5. अमेरिका से वार्ता के बीच रूस ने कर ली ये कैसी तैयारी, ट्रंप के उड़े होश
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. मोदी देश के पहले PM जिन्होंने देशनोक करणी माता मंदिर में किए दर्शन, जानिए इस मंदिर की विशेषताएं 2. मोसाद, CIA, रॉ को भूल जाइए, चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा जासूसी नेटवर्क 3. वक्फ कानून असंवैधानिक है तो कोर्ट इसे रद्द कर सकता है, सुप्रीम कोर्ट में बोला केंद्र 4. अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में किए बड़े बदलाव, जानिए किस नेता को क्या मिली जिम्मेदारी 5. रिटायरमेंट से ठीक पहले मां को खोने का गम, जस्टिस अभय एस. ओका दो दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट में लौटे
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...




You may also like
सोलर सिस्टम सब्सिडी: बिजली के बिलों में राहत पाने का तरीका
उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बेचने वाले होटल कारोबारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में 14 वर्षीय लड़के ने 7 साल की बच्ची की हत्या की
सांपों की जीभ बाहर निकालने का विज्ञान: जानें क्यों करते हैं ऐसा
सुपारी के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह आपकी सेहत को सुधार सकती है