Next Story
Newszop

श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर हादसे में मृतकों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा, सीएम योगी ने दिए आदेश

Send Push
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का आदेश जारी किया गया है। सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं के लिए बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन काल बन गया। मंदिर परिसर में बिजली का करंट उतरने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। सीएम योगी ने अब मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही, घायलों के उचित इलाज के आदेश जारी किए हैं।



सीएम ने जताया शोकसीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जिला प्रशासन को राहत कार्य और घायलों के इलाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भगवान शिव से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।



क्या है मंदिर हादसा?पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाइन में लगी थी। इसी दौरान बंदरों ने बिजली की लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे करंट जमीन में उतर गया। इस करंट की चपेट में आने से एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे श्रद्धालु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंदिर में दर्शन के लिए आए 30 श्रद्धालुओं के इसमें घायल होने की बात सामने आई है।



पुलिस के अनुसार, घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।



डीजीपी ने दी जानकारीप्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने मीडिया को बताया कि यह हादसा भगदड़ से नहीं, बल्कि बंदरों के कारण गिरे बिजली के तार से करंट लगने की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हालात पर प्रशासन और पुलिस की नजर है। जिला प्रशासन ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं। बिजली विभाग को तारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, भीड़ को लेकर आगे से अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now