मॉस्को: अमेरिका से तनाव के बीच रूस ने अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल ओरेशनिक का उत्पादन शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 2025 के आखिर से पहले इसे बेलारूस में तैनात किए जाने की योजना है। इस घोषणा से यूरोप के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ गया है। सेंट पीटर्सबर्ग के पास स्थित वलाम द्वीप पर बोलते हुए पुतिन ने कहा कि मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ओरेशनिक आधिकारिक तौर पर रूसी सेना में शामिल हो गई है। उन्होंने पुष्टि की कि बेलारूस में इसके तैनाती स्थलों का चयन पहले ही कर लिया गया है।
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मौजूदगी में बोलते हुए पुतिन ने कहा, 'तैयारी का काम जारी है और संभवतः साल के अंत से पहले हम इसे पूरा कर लेंगे।' रूस ने बीते साल नवंबर में ओरेशनिक मिसाइल का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में किया था, जब निप्रो के एक मिसाइल कारखाने को इससे निशाना बनाया गया था। रूसी सैन्य अधिकारियों के अनुसार, ओरेशनिक मिसाइल पारंपरिक और परमाणु दोनों हथियार ले जाने में सक्षम है।
मैक 10 की स्पीड से हमला
रूस की नई मिसाइल मैक 10 (12348 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से जा सकती है, जो पश्चिमी मिसाइल रक्षा प्रणालियों को चकमा देने के लिए पर्याप्त तेज है। पुतिन ने दावा किया कि इसके हथियारों को लक्ष्य पर गिरने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि इसके कई हथियार इतने शक्तिशाली हैं कि एक पारंपरिक हमले में इनमें से कई का इस्तेमाल परमाणु हमले जितना विनाशकारी हो सकता है। यह मिसाइल यूरोप के हर देश को निशाने पर ले सकती है।
नाटो और पश्चिमी देशों को धमकी
पुतिन ने इस दौरान नाटो को भी धमकी दी कि अगर वे यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देते रहे तो ओलेशनिक मिसाइल का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हम पश्चिम को चेतावनी दे रहे हैं। अगर कीव रूस पर हमला करने के लिए नाटो से सप्लाई की गई मिसाइलों का इस्तेमाल करता है, तो हम ओरेशनिक जैसी प्रणालियों का इस्तेमाल करके यूक्रेन से बाहर भी जवाब दे सकते हैं।'
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मौजूदगी में बोलते हुए पुतिन ने कहा, 'तैयारी का काम जारी है और संभवतः साल के अंत से पहले हम इसे पूरा कर लेंगे।' रूस ने बीते साल नवंबर में ओरेशनिक मिसाइल का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में किया था, जब निप्रो के एक मिसाइल कारखाने को इससे निशाना बनाया गया था। रूसी सैन्य अधिकारियों के अनुसार, ओरेशनिक मिसाइल पारंपरिक और परमाणु दोनों हथियार ले जाने में सक्षम है।
मैक 10 की स्पीड से हमला
रूस की नई मिसाइल मैक 10 (12348 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से जा सकती है, जो पश्चिमी मिसाइल रक्षा प्रणालियों को चकमा देने के लिए पर्याप्त तेज है। पुतिन ने दावा किया कि इसके हथियारों को लक्ष्य पर गिरने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि इसके कई हथियार इतने शक्तिशाली हैं कि एक पारंपरिक हमले में इनमें से कई का इस्तेमाल परमाणु हमले जितना विनाशकारी हो सकता है। यह मिसाइल यूरोप के हर देश को निशाने पर ले सकती है।
नाटो और पश्चिमी देशों को धमकी
पुतिन ने इस दौरान नाटो को भी धमकी दी कि अगर वे यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देते रहे तो ओलेशनिक मिसाइल का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हम पश्चिम को चेतावनी दे रहे हैं। अगर कीव रूस पर हमला करने के लिए नाटो से सप्लाई की गई मिसाइलों का इस्तेमाल करता है, तो हम ओरेशनिक जैसी प्रणालियों का इस्तेमाल करके यूक्रेन से बाहर भी जवाब दे सकते हैं।'
You may also like
बस 1 महीने तक सरसों केˈ तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी
काल बनी पानी की बौछार… मातम में बदलीं खुशियां-देख लोग बोलेः ऐसा किसी के साथ ना करे भगवान
इस मुस्लिम देश में पिता अपनीˈ ही बेटी से रचा लेता है शादी संबंध बनाने की भी मिलती है इजाजत
गरीब लड़के को सड़क पर मिलेˈ 38 लाख रुपए से भरा बैग, मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे, मिला ये इनाम
भैंस का मीट खाती है यहˈ बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल