Next Story
Newszop

'बाबा जी के इलाज से लगा है बच्चा, डॉक्टर को नहीं दिखाऊंगी', फिर जो हुआ उसने सबके होश उड़ा दिए

Send Push
समाज में अंधविश्वास की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताजा उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला। दअरसल, एक महिला, जो पांच साल बाद मां बनी थी, उसने पूरे छह महीने न किसी डॉक्टर को दिखाया और न ही सोनोग्राफी करवाई। इस घटना की जानकारी डाॅक्टर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो के माध्यम से दी है। वह कहती हैं कि इस महिला ने कोई जांच नहीं करवाई, क्योंकि बाबा जी ने मना किया था। उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।


सभी तस्वीरे- सांकेतिक

डॉक्टर ने की अपील image

डॉक्टर प्रियंका इंस्टाग्राम पेज पर जारी हुए वीडियो में कहती हैं कि अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो प्लीज यह वीडियो अंत तक जरूर देखें, जिससे आप यह गलती न करें। साथ ही आप और आपका बच्चा दोनों ही सुरक्षित रहे।





6 महीने की प्रेग्नेंट महिला आई क्लीनिक image

वह आगे बताती हैं कि हाल ही में मेरे पास एक मरीज आई थीं, जिन्होंने शादी के पांच साल बाद कंसीव किया। फिलहाल, वह छह महीने की प्रेग्नेंट थीं। लेकिन उसने अब तक कोई चेकअप नहीं करवाया था।

Image- AI




बाबा जी के कहने पर नहीं कराया चेकअप image

गाइनेकॉलजिस्ट कहती हैं कि मैंने उनसे पूछा- क्या आपने कहीं चेकअप करवाया है? तो उन्होंने जवाब दिया- 'नहीं डॉक्टर मैडम, मुझे ये बच्चा बाबा जी के बड़े इलाज से हुआ है। उन्होंने मना किया है कि डॉक्टरी इलाज न कराएं। इसलिए मैं अब तक किसी डॉक्टर के पास नहीं गई।


दोबारा जाना पड़ेगा बाबा जी के पास image

डॉक्टर प्रियंका कहती हैं कि यह बात ‘जब मैंने उस महिला को बताया कि बच्चे की धड़कन नहीं है और उसकी मौत पेट में ही हो चुकी है, तो उसका रिएक्शन मेरे लिए और भी ज्यादा चौंकाने वाला था।



Image-AI


क्या आप बेबी प्लान कर रही हैं ?


महिला का रिएक्शन हैरान करने वाला था image

डॉक्टर कहती हैं कि ‘अब मुझे बाबा जी के पास दोबारा जाना पड़ेगा शायद वो कुछ कर दें, जिससे फिर से बच्चे में धड़कन वापस आ जाए। महिला की यह बात सुनकर मुझे धक्का ही लग गया।



Image- AI


प्रेग्नेंसी में चेकअप मिस न करें image

मन्नतें, विश्वास। मैं तो कहूंगी कि यह सब तो अंधविश्वास है। हालांकि, अगर आपको मन्नतें मांगनी है, तो मांग लो, लेकिन अपने गर्भावास्था के चेकअप मिस मत करो, क्योंकि अगर आज वह महिला टाइम पर आती है तो शायद आज कहानी कुछ और होती है। इसलिए ऐसा न करो।




यहां देखिए पूरा वीडियो ​

Loving Newspoint? Download the app now