अगली ख़बर
Newszop

आजम खान के अगल-बगल घूमेंगे कितने ब्लैक कमांडो? क्या होती है Y कैटेगरी सुरक्षा, जिसके घेरे में रहेंगे सपा नेता

Send Push
रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के लिए अहम खबर है। जेल से 23 महीने बाद रिहाई होने पर अब उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा लौटा दी गई है। यह सुरक्षा मिडियम थ्रेट के लिए होती है, जो सेलिब्रिटी, राजनेता, बिजनसमैन, फिल्म स्टार को दी जाती है। दोषी पाए जाने के बाद आजम खान से Y श्रेणी की सुरक्षा छीन ली गई थी लेकिन अब फिर से लौटा दी गई है। आइए जानते हैं कि इस सुरक्षा लेवल में होता क्या है?



आजम को मिली Y कैटिगरी सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें एक या दो कमांडो और पुलिस वाले भी होते हैं। इसके तहत 2 निजी सुरक्षा अधिकारी भी रहते हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वालों में एनएसजी कमांडो से लेकर अन्य एजेंसियों से जुड़े जवान और अधिकारी शामिल होते हैं, जिनकी तैनाती खतरों की आशंका के मद्देनजर की जाती है।



वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद आजम खान की सुरक्षा में 8 से लेकर 11 तक CRPF कमांडो रहेंगे। इस श्रेणी की सुरक्षा में AK-47, इंसास राइफल्स के साथ ही शिफ्ट के अनुसार पर्सनल सिक्यॉरिटी ऑफिसर (PSO) भी मिलेंगे। ये 24 घंटे साये की तरह आजम के साथ रहेंगे। साथ ही बुलेटप्रूफ गाड़ी भी साथ में चलेगी।



सपा नेता आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी लेकिन, कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म हो गई थी। इसके चलते उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया गया था। मगर, बाद में उनकी सुरक्षा को बहाल कर दिया था। इस बीच वह सीतापुर जेल गए। उनके जेल जाने के बाद सुरक्षा को वापस बुलाया गया था। अब 23 माह बाद आजम खान जेल से जमानत पर बाहर आ गए हैं।



उधर, रिहाई के बाद आजम खान ने रामपुर लौटकर अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं। उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जेल से रिहाई के बाद उनसे मुलाकात की थी और भाजपा सरकार पर उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर हमला बोला था।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें