Next Story
Newszop

पादरियों से मारपीट का मामला: लोकसभा और केरल विधानसभा में उठा मुद्दा तो 3 पर FIR दर्ज, जबलपुर पुलिस तलाश में जुटी

Send Push
जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी थाना परिसर में पुलिस की उपस्थिति में ईसाई समुदाय के धर्मगुरू के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। मारपीट किये जाने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। इस घटना का विरोध लोकसभा में विपक्ष के साथ अन्य दलों ने उठाया। वहीं, लोकसभा के साथ केरल विधानसभा तक मामला पहुंचा तो जबलपुर पुलिस एक्शन में आई।जबलपुर पुलिस ने घटना के तीन दिन बीतने के बाद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने वीडियो देखकर मारपीट करने वाले तीन लोगों को पहचाना और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब उन आरोपियों की तलाश कर रही है। क्या है पूरा मामलादरअसल, मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में आने वाले मोहगांव के कुछ लोग जबलपुर आए थे। लोगों को बस से धार्मिक यात्रा करने भंवरताल गार्डन स्थित चर्च में लाया गया था। वे लोग बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी कुछ हिन्दूवादी धार्मिक संगठनों के लोगों ने बस को रोका। वे लोग बस को रांझी थाना लेकर पहुंचे। जबरन धर्म बदलने का लगाया आरोपहिंदूवादी संगठनों का आरोप था कि मंडला से आदिवासियों का धर्मांतरण करवाने के लिए जबलपुर लाया गया था। इस दौरान हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने थाने में जमकर हंगामा मचाया था। इसी दौरान का देर रात को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें हिन्दूवादी संगठन के लोग थाने पहुंचे ईसाई समाज के धर्मगुरुओं के साथ मारपीट कर रहे थे। गुस्साए ईसाई समाज ने किया प्रदर्शनइस घटना के विरोध में ईसाई समुदाय के लोगों ने 1 अप्रैल को एसपी ऑफिस पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि दो ईसाई धर्म गुरुओं के साथ रांझी थाने में कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए वीडियो बनाया था। इसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की गयी है। लोकसभा में उठा मुद्दाएक तरफ सकड़ों पर ईसाई समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, गत दिवस लोकसभा में सदन कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल ने विरोध किया। इसके अलावा केरल विधानसभा में भी घटना का विरोध किया गया था। इसके बाद जबलपुर पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की थी।एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि वीडियो देखने के बाद ईसाई धर्मगुरु के साथ मारपीट करने वाले तीन व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now