अगली ख़बर
Newszop

'14 महीने का हो गया बच्चा और अभी तक चल नहीं पाता?' डॉक्टर ने जो बताया, वो हर पेरेंट्स को जरूर जानना चाहिए

Send Push
नए पेरेंट्स अपने बच्चे की ग्रोथ और डेवलपमेंट को लेकर बहुत फिक्रमंद होते हैं। कई बार तो वे इतने ज्‍यादा परेशान हो जाते हैं कि इसी बात को लेकर लगातार सोचते रहते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में एक नई मां के साथ हुआ, जो अपने 14 महीने के बच्चे के बावजूद चल नहीं पाने के कारण बहुत चिंतित थी।

परेशान महिला पीडियाट्रिशियन डॉक्टर माधवी भारद्धाज के पास पहुंची। यहां, महिला की इस समस्या पर डॉक्टर ने कुछ ऐसा कहा, जो हर पेरेंट्स के लिए बेहद मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर डॉक्टर ने क्या सलाह दी।
सभी तस्‍वीरें-सांकेत‍िक
14 महीने का हो गया, लेक‍िन अभी तक नहीं चलता है image

इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो में डॉक्टर माधवी भारद्धाज कहती हैं कि हाल ही में एक मां क्लिनिक आई थीं। उनकी शिकायत थी कि उनका बच्चा 14 महीने का हो गया है और अभी तक नहीं चल पा रहा है। मां ने बताया क‍ि लोग उनसे कह रहे थे, ‘बच्चे को वॉकर दे दो, देखो तुमको वॉकर में डाला था तो देखो तुम 9 से 10 महीने में चलने लगी थी।’


पेरेंट्स रखें धैर्य image

पीडियाट्रिशियन बताती हैं कि इस तरह की समस्या पर सबसे पहले मैं सभी माता-पिता से यही कहना चाहती हूं कि धैर्य रखें। फिर इस बात को समझें कि बच्चे को फर्स्ट बर्थडे तक फर्नीचर पकड़कर क्रूजि‍ंग यानी खड़ा होना आना चाहिए। इसका मतलब यह है कि बच्चे में यह इच्छा होनी चाहिए कि वह फर्नीचर पकड़कर खड़ा हो सके।



Image- freepik


18 महीने में ब‍िना सपोर्ट के चलना चाह‍िए बच्‍चा image

डॉक्‍टर आगे बताती हैं क‍ि 15 महीने तक बच्चे को एक ऊंगली पकड़कर थोड़े सपोर्ट के साथ चलना सिखाना चाहिए। वहीं, 18 महीने के भीतर बच्चा बिना किसी सपोर्ट के खुद चलने लगता है। अब वॉकर में डालने पर, अगर कोई बच्चों जल्दी चल रहा था, तो वो उसका पोटेंशियल था।


तभी तो बच्‍चा चलना स‍ीखेगा image

डॉक्टर माधवी कहती हैं कि बच्चा तभी चलना सीखेगा, जब वह अपने पैरों पर खुद वजन डालेगा। इस प्रोसेस में वह बैलेंसिंग सीखता है और धीरे-धीरे एक-एक करके कदम बढ़ाता है। वहीं, वॉकर में रहने वाले बच्चे तो ‘टो-वॉकींग’ करने लगते हैं और बाद में फिजियोथैरेपी करवा-करवा कर इसे ठीक करना पड़ता है। इसलिए वॉकर का यूज करने की कोई जरूरत नहीं है।

image- pexels


वॉकर में ब‍िठाने की नहीं है जरूरत image

एक्सपर्ट कहती हैं कि वॉकर में डालने से बच्चा चलना देर से सीखता है, क्योंकि वॉकर उसके चारों तरफ होता है। ऐसे में बच्चा अपनी ऊपर की बॉडी से जोर लगाकर इधर-उधर घूमता रहता है, लेकिन अपने पैरों पर सही तरीके से वजन डालना नहीं सीख पाता।


बच्‍चे को हर वक्‍त न पहनाए जूते-चप्‍पल image

एक्‍सपर्ट कहती हैं क‍ि बच्चे को सारे वक्‍त चप्पल, जूते या मोजे पहनाकर रखते हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि इससे बच्चे का ग्रिप ठीक से विकसित नहीं होता। असल में तो उसे दो साल तक चप्‍पल-जूता चाह‍िए ही नहीं। बच्चे जितना अधिक अलग-अलग सतहों के संपर्क में आते हैं, उतना ही उनका ग्रिप, बैलेंस और कॉर्डिनेशन बेहतर होता है। इसके साथ ही उनका सेंसेरी डेवलपमेंट भी मजबूत होता है।


यहां देखें पूरा वीड‍ियो ​


बच्‍चे के ग‍िरने पर न करें पेन‍िक image

चाइल्‍ड स्‍पेशल‍िस्‍ट अंत में कहती हैं क‍ि बच्चे के गिरने पर घबराएं नहीं। बैठने, चलने और खड़े होने के दौरान थोड़ी बहुत चोटें लगना सामान्य है। इसलिए इन परेशान न हों और धैर्य से काम लें।

Image- freepik

ड‍िस्‍केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्‍टाग्राम रील पर आधार‍ित है। एनबीटी इसकी सत्‍यता और सटीकता की जि‍म्‍मेदारी नहीं लेता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें