एक्टर सतीश शाह के निधन से मनोरंजन जगत शोक में डूब गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लोग सतीश शाह को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने वालों में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हैं, जिन्होंने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक भावुक नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के पूर्व छात्र सतीश शाह ने करियर की शुरुआत ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ (1978) और ‘गमन’ (1979) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से की थी। कुंदन शाह की 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में भ्रष्ट नगर आयुक्त डी’मेलो की भूमिका ने उन्हें घर-घर लोकप्रिय बना दिया। टीवी धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) और ‘फिल्मी चक्कर’ (1995) में उनके किरदार आज भी दर्शकों के बीच याद किए जाते हैं।
सलमान और अमिताभ ने किया सतीश शाह को याद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान ने अपनी और सतीश शाह की एक पुरानी फिल्म की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता था, आपने अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी, आपकी आत्मा को शांति मिले। सतीश जी, आपकी कमी खलेगी।' वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने व्लॉग में लिखा था, 'हममें से एक और साथी चला गया… युवा और प्रतिभाशाली कलाकार सतीश शाह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए… ऐसे कठिन समय में सामान्य शब्दों में कुछ कहना आसान नहीं होता… लेकिन जैसा की कहावत है ‘जिंदगी चलती रहनी चाहिए’...दुख और निराशा के बीच भी हम सामान्य दिखने की कोशिश करते हैं, पर सच यह है कि ऐसा कर पाना आसान नहीं होता।'
सतीश शाह के नहीं हैं कोई बच्चे
सतीश शाह ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। एक्टर ने शादी से पहले दो बार मधु के प्रपोज किया था लेकिन उन्हें रिजेक्शन मिला था। फिर जब तीसरी बार उन्होंने फिर से कोशिश की तो डिजाइनर ने पेरेंट्स से बात करने के लिए कहा था। हिम्मत करके उन्होंने मधु के माता-पिता से बात की। उनको राजी किया और इनकी शादी हुई। हालांकि उनको कोई संतान नहीं हुई। दिल की बीमारी के कारण एक्टर की पहले बाईपास सर्जरी हुई थी और पत्नी के अल्जाइमर होने के कारण उनकी देखरेख करने के लिए सतीश शाह ने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। मगर वो सफल नहीं हुआ।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के पूर्व छात्र सतीश शाह ने करियर की शुरुआत ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ (1978) और ‘गमन’ (1979) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से की थी। कुंदन शाह की 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में भ्रष्ट नगर आयुक्त डी’मेलो की भूमिका ने उन्हें घर-घर लोकप्रिय बना दिया। टीवी धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) और ‘फिल्मी चक्कर’ (1995) में उनके किरदार आज भी दर्शकों के बीच याद किए जाते हैं।
सलमान और अमिताभ ने किया सतीश शाह को याद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान ने अपनी और सतीश शाह की एक पुरानी फिल्म की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता था, आपने अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी, आपकी आत्मा को शांति मिले। सतीश जी, आपकी कमी खलेगी।' वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने व्लॉग में लिखा था, 'हममें से एक और साथी चला गया… युवा और प्रतिभाशाली कलाकार सतीश शाह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए… ऐसे कठिन समय में सामान्य शब्दों में कुछ कहना आसान नहीं होता… लेकिन जैसा की कहावत है ‘जिंदगी चलती रहनी चाहिए’...दुख और निराशा के बीच भी हम सामान्य दिखने की कोशिश करते हैं, पर सच यह है कि ऐसा कर पाना आसान नहीं होता।'
Known u since I was 15… life lived kingsize.. May your soul rest in peace. Will miss u Satish Ji… pic.twitter.com/HvUNyy7BbU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 26, 2025
सतीश शाह के नहीं हैं कोई बच्चे
सतीश शाह ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। एक्टर ने शादी से पहले दो बार मधु के प्रपोज किया था लेकिन उन्हें रिजेक्शन मिला था। फिर जब तीसरी बार उन्होंने फिर से कोशिश की तो डिजाइनर ने पेरेंट्स से बात करने के लिए कहा था। हिम्मत करके उन्होंने मधु के माता-पिता से बात की। उनको राजी किया और इनकी शादी हुई। हालांकि उनको कोई संतान नहीं हुई। दिल की बीमारी के कारण एक्टर की पहले बाईपास सर्जरी हुई थी और पत्नी के अल्जाइमर होने के कारण उनकी देखरेख करने के लिए सतीश शाह ने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। मगर वो सफल नहीं हुआ।
You may also like

आंध्र प्रदेश: चक्रवात मोंथा को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की 72 ट्रेनें

दुनिया में सबसे महंगे बिकते हैं इस जानवर के आंसू, 26` सांपों के जहर की काट है एक बूंद

मनरेगा मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, केंद्र की याचिका खारिज

भारत के इस राज्य में अगले साल चुनाव, लेकिन अभी नहीं होगा SIR, जानें 12 राज्यों में क्यों नहीं किया शामिल

25000 रुपये सस्ता हुआ यह दमदार गेमिंग फोन, मिलती है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर की पावर




