अब हाल ही में भी ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने स्कर्ट पहन बॉस लेडी लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की, तो सब उन्हें देखते ही रह गए। एक ओर वह कभी हाथ में फूल, तो कभी कॉफी मग लेकर कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आईं, तो दूसरी ओर उन्होंने लोगों को अपने कैप्शन के साथ हिदायत भी दे दी। जिसकी वजह से ही उनका ये लुक भी छा गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rj.mahvash)
लोगों का ध्यान खींच रहा महविश का अंदाज

महविश ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'घूरना बंद करो या फिर अभी हाय कह दो', जहां कैप्शन के साथ ही उनका स्टाइल लोगों का ध्यान खींच रहा है। जहां कभी वह फूलों का गुलदस्ता हाथ में लेकर पोज दे रही हैं, तो कभी उसे टेबल पर रख कॉफी पीने लगीं। जहां स्कर्ट और शर्ट में महविश का अंदाज बॉस लेडी वाइब्स दे गया, जो किसी भी ऑफिशियल मीटिंग के दौरान कॉपी करने के लिए परफेक्ट लगा। जिसे उन्होंने बड़े- ही शानदार तरीके से कैरी किया। जिससे आइडिया लेकर तो कोई भी ऑफिस वाली जाने वाली लड़की रेडी हो सकती है।
क्या पहना हसीना ने?
हमेशा ही अपने लुक्स से छा जाने वाली महविश यहां वाइट शर्ट के साथ ब्लू स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। जहां उनकी शर्ट को दिया बैगी स्टाइल कमाल का लगा, जिसके ऊपर के कुछ बटन को ओपन करके उन्होंने इसे डीप वी नेकलाइन दी, तो शर्ट की बैलून स्टाइल स्लीव्स गजब की लगीं। जिसे हसीना ने स्कर्ट के साथ खूबसूरती से स्टाइल किया।
स्कर्ट के साथ शर्ट का कॉम्बो लगा बढ़िया
अपनी शर्ट को किसी ट्राउजर या जींस के साथ पेयर न करते हुए महविश ने ब्लू कलर की मिडी स्कर्ट के साथ पहना। जिससे उन्हें पावरफुल और स्टाइलिश लुक मिला। जिस पर वाइट लाइन्स बनी हैं, तो बैक पर छोटा- सा स्लिट कट भी दिया, जो वॉक करने में आसानी देता है। जिसके साथ अपनी शर्ट को टक इन किए महविश ने ब्लैक बेल्ट के साथ लुक को कंप्लीट किया। जिसका कॉम्बिनेशन साथ में कमाल का लगा, तो पॉकेट्स ने महविश के लुक को और स्टनिंग बना दिया।
बिना जूलरी के ही बस फूलों के साथ दिए पोज
जब बारी इस बॉस लेडी लुक को स्टाइल करने की आई, तो महविश ने अपनी प्यारी-सी मुस्कान से इसमें क्यूटनेस का एलिमेंट ऐड कर दिया। जहां वह न तो कोई जूलरी पहने नजर आईं और न ही उन्होंने कुछ ओवर करने का ट्राई किया। हसीना ने बस वाइट फूलों को हाथ में थाम फुलकुमारी बन दिलकश अदाएं दिखाईं। जहां उनका बालों में फूल लगाने वाला अंदाज भी दिल जीत गया।
हेयर- मेकअप रहा ऑन पॉइंट
आखिर में अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए महविश ने हमेशा की तरह अपने मेकअप को नेचुरल टोन में रखा। जहां उनके रोजी चीक्स, लिप्स और आईशैडो वाला अंदाज चेहरे पर फ्रेशनेस ले आया, तो मिडिल पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल बाल भी लुक के साथ जचे। ऐसे में महविश का स्टाइलिश अंदाज यहां भी दिल जीत गया।
देखिए क्या कहना है लोगों का
महविश की तस्वीरों पर फैंस का कमेंट करना भी जारी है। किसी ने उनके लुक की तारीफ की, तो कोई युजवेंद्र को बचकर रहने के सलाह दे गया। एक ने लिखा, 'जब से ट्रोल हुई हो, ज्यादा फोटो नहीं डालने लगी हो', तो दूसरा बोला, 'बहुत खूबसूरत लगते हो आप'। इसी तरह कई लोग उन्हें भाभी जी और भाभी 2.0 भी कह रहे हैं।
You may also like
इजराइल के हमले में हमास कमांडर शमाला और आतंकी नज्जर मारे गए
फरीदाबाद : पुलिस मुठभेड़ में रोहतक का इनामी बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद : 91 हजार से घटकर 79 हजार क्यूसेक पर पहुंचा यमुना का पानी
पुणे में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव,उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया दौरा,प्रशासन अलर्ट
iPhone 17 Series लॉन्च डेट सामने आई, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग