नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2026 (FY26) की दूसरी तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 19.3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 148 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 124 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल आय भी बढ़ी है। इस तिमाही में यह 154 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के 142 करोड़ रुपये से 8.5% ज्यादा है। यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) भी 8.2% बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 133 करोड़ रुपये था। यह कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन को दर्शाता है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 93.3% रहा, जो पिछले साल के 93.5% से थोड़ा ही कम है।
कैसी रही पहली छमाही?वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए नेट प्रॉफिट 294.5 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की पहली छमाही के 255 करोड़ रुपये से 15% अधिक है। इसी अवधि में ऑपरेशनल आय 299.5 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 285 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो नेट प्रॉफिट में मामूली 1.4% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि ऑपरेशनल आय 6% बढ़ी है।
कैसी रही शेयर की चाल?नतीजों के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में गिरावट देखी गई। बीएसई पर यह मामूली गिरावट के साथ 837.20 रुपये पर बंद हुआ। देश में कारोबार के दौरान यह 2.5% गिरकर 817.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया था। हालांकि दिन में इसमें तेजी भी देखी गई। यह दिन में अधिकतम करीब 850 रुपये पर पहुंच गया था। हाल ही में, कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को सब-डिवाइड करने की घोषणा की थी। अब 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) भी 8.2% बढ़कर 144 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 133 करोड़ रुपये था। यह कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन को दर्शाता है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 93.3% रहा, जो पिछले साल के 93.5% से थोड़ा ही कम है।
कैसी रही पहली छमाही?वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए नेट प्रॉफिट 294.5 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की पहली छमाही के 255 करोड़ रुपये से 15% अधिक है। इसी अवधि में ऑपरेशनल आय 299.5 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 285 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो नेट प्रॉफिट में मामूली 1.4% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि ऑपरेशनल आय 6% बढ़ी है।
कैसी रही शेयर की चाल?नतीजों के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में गिरावट देखी गई। बीएसई पर यह मामूली गिरावट के साथ 837.20 रुपये पर बंद हुआ। देश में कारोबार के दौरान यह 2.5% गिरकर 817.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया था। हालांकि दिन में इसमें तेजी भी देखी गई। यह दिन में अधिकतम करीब 850 रुपये पर पहुंच गया था। हाल ही में, कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को सब-डिवाइड करने की घोषणा की थी। अब 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा।
You may also like

बिहार चुनाव: लालू यादव और राबड़ी देवी ने अदालत में IRCTC केस की रोज सुनवाई नहीं करने की अर्जी लगाई

Cyclone Montha: आंध्र में चक्रवाती तूफान मोंथा का कहर, लैंडफाल शुरू, प्रशासन का हाई अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

बिहार चुनाव के बीच RJD का बड़ा ऐक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निकाले गए 27 नेता, देखिए पूरी लिस्ट

चक्रवात मोन्था से निपटने के लिए ओडिशा अग्निशमन सेवाएं पूरी तरह तैयार : मुख्य अग्निशमन अधिकारी

फ़्रेश होने टॉयलेट गया व्यक्ति फ़न फैलाएं बैठा था कोबरा, फिर` जो हुआ…




