नई दिल्ली: भारत के लिए टी20 में ओपनिंग करते हुए अपने नाम का डंका बजाने वाले अभिषेक शर्मा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में हुआ ऑस्ट्रेलिया दौरा भी उनके लिए अच्छा रहा था। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। अभिषेक ने 163 रन बनाए थे। इसके अलावा अभिषेक इस दौरे पर टी20 में सबसे तेज 1000 रन ((गेंदों के मामले में) बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने यह कारनामा पांचवें टी20 में किया था। अभिषेक ने 528 बॉल में यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि, अभिषेक के मेंटोर और भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने क्या कहा?
युवराज सिंह ने अभिषेक के करियर को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। अपने शुरुआती दिनों में अभिषेक ने युवराज से ट्रेनिंग ली थी और युवराज को अक्सर युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है। हाल ही में, युवराज ने अभिषेक की एक आदत का खुलासा किया। युवराज ने एक इवेंट में बातचीत करते हुए कहा कि अभिषेक अपने बैट नहीं देता।
युवराज ने कहा, 'आप इस आदमी से कुछ भी ले सकते हो, पर आप इससे बैट नहीं ले सकते। कोई भी इससे बैट नहीं ले सकता। ये मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा पर अपना बैट नहीं देगा। इसके पास 10 बैट हैं तो यह बोलेगा मेरे पास 2 बैट हैं। फिर 2 बैट और निकलते हैं किट बैग से, 4 घर में पड़े होते हैं। मेरे बैट सारे ले गया, मैंने कभी मना नहीं किया। अपना बैट नहीं देता किसी को।'
अभिषेक शर्मा का करियर
25 साल के अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 29 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक के चलते 1012 रन बनाए हैं। अभिषेक भारत के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट ही खेलते हैं। 2018 से वह आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने 77 मैचों में आईपीएल में 1816 रन बनाए हैं।
अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने क्या कहा?
युवराज सिंह ने अभिषेक के करियर को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। अपने शुरुआती दिनों में अभिषेक ने युवराज से ट्रेनिंग ली थी और युवराज को अक्सर युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है। हाल ही में, युवराज ने अभिषेक की एक आदत का खुलासा किया। युवराज ने एक इवेंट में बातचीत करते हुए कहा कि अभिषेक अपने बैट नहीं देता।
युवराज ने कहा, 'आप इस आदमी से कुछ भी ले सकते हो, पर आप इससे बैट नहीं ले सकते। कोई भी इससे बैट नहीं ले सकता। ये मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा पर अपना बैट नहीं देगा। इसके पास 10 बैट हैं तो यह बोलेगा मेरे पास 2 बैट हैं। फिर 2 बैट और निकलते हैं किट बैग से, 4 घर में पड़े होते हैं। मेरे बैट सारे ले गया, मैंने कभी मना नहीं किया। अपना बैट नहीं देता किसी को।'
अभिषेक शर्मा का करियर
25 साल के अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 29 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक के चलते 1012 रन बनाए हैं। अभिषेक भारत के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट ही खेलते हैं। 2018 से वह आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने 77 मैचों में आईपीएल में 1816 रन बनाए हैं।
You may also like

हांगकांग सिक्सेस जीतकर भी ट्रोल हो रहा पाकिस्तान, फैंस बोले असली क्रिकेट पर दो ध्यान

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ T20I Tri-Series के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, अब तक क्या पता चला है

जींस 200 रुपये में, टॉप 100 रुपयेˈ का! दिल्ली के ये 4 बाजार नहीं, लड़कियों के लिए 'जन्नत' हैं.﹒

नेपाल के मधेश में भड़की हिंसा, जनकपुरधाम के सीएम ऑफिस में जमकर तोड़फोड़, सड़कों पर आगजनी




