Next Story
Newszop

आंखों को पड़ जाएगी चश्मे की जरूरत, तब जाकर 7 सेकंड में ढूंढ पाएंगे 'अभिषेक' के बीच में छिपा 'अखिलेश'

Send Push
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) नाम का गेम काफी ट्रेंड में चल रहा है। आपको बता दें कि ये गेम काफी मजेदार होने के साथ दिमाग को चकरा कर रख देने वाला होता है। इस गेम में जवाब आपकी आंखों के सामने ही होता है, लेकिन इसे ढूंढने में बड़े से बड़े धुरंधरों को भी नानी याद आ जाती है। अगर आप अपना Eye Test करना चाहते हैं तो ये गेम आपको जरूर एक बार ट्राई करना चाहिए। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज लेकर आए हैं, जिसमें तस्वीर में छिपे जवाब को आपको मात्र 7 सेकंड में ढूंढना है। तो चलिए, देखते हैं इस टेस्ट में आप पास होते हैं या फेल? image 'अभिषेक' के बीच ढूंढना है 'अखिलेश' इस तस्वीर में आपको 'अभिषेक' नाम के बीच छिपे 'अखिलेश' भाई साहब को ढूंढना है। अगर आप खुद को मास्टरमाइंड समझते हैं, तो पजल को सॉल्व करने के लिए मात्र 7 सेकंड आपके लिए काफी होंगे। लेकिन अगर आप कहीं अटकते हैं, तो अगली स्लाइड में हमने आपके लिए एक हिंट छोड़ा है। आपका समय अब शुरू होता है। ये रहा हिंट image टाइम ओवर होने के बाद अगर आप 7 सेकंड में जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं और स्क्रोल करते हुए हिंट की तलाश में आए हैं, तो हम आपको बता दें कि अभिषेक से भरी इस तस्वीर में आपको 'अखिलेश' दाईं तरफ से तीसरी लाइन में नीचे की तरफ लिखा हुआ मिलेगा। उम्मीद है कि बताए गए हिंट से आपको मदद मिली होगी। यहां मिलेगा जवाब imageअगर आप ऊपर जवाब ढूंढ चुके हैं तो मुबारक हो, आपकी आंखें वाकई में काफी शार्प हैं। लेकिन अगर आपको इतनी मशक्कत करने के बाद भी जवाब नहीं मिला, तो मायूस होने की बात नहीं हैं। जवाब को हमने आपके लिए रेड कलर से हाईलाइट कर दिया है।
Loving Newspoint? Download the app now