मुंबई: बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में खूब गिरावट हुई है। इस वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के भंडार में पड़े सोने की वैल्यू घट गई। इसका असर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर भी पड़ा है। तभी तो बीते 16 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $4.9 billion (अरब) की भारी गिरावट हुई। इससे एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा भंडार में $4.5 billion की बढ़ोतरी थी। उधर कंगाल पाकिस्तान के पास इस समय कितनी विदेशी मुद्रा (Pakistan Foreign Exchange Reserve) बची है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। क्योकि पाकिस्तानी स्टेट बैंक की वेबसाइट को भारत में इस समय देख पाना संभव नहीं है। विदेशी मुद्रा भंडार में फिर हुई कमीभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.888 billion की भारी कमी हुई है। दरअसल, बीते सप्ताह सोने की कीमतें घटी है। इस वजह से अपने स्वर्ण भंडार का रिवैल्यूएशन हुआ। इसके साथ ही सोने का भंडार भी कुछ कम हुआ है। इसका असर अपने विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ा और यह अब घट कर $685.729 billion रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 9 मई को अपने भंडार में $4.5 billion की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि दो मई को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें $2.06 billion की कमी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था। FCA में वृद्धि में मामूली बढ़ोतरीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में वृद्धि हुई है। 16 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में मामूली $279 million की वृद्धि हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $581.652 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। गोल्ड रिजर्व में भारी कमीबीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में खूब कमी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 16 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के गोल्ड रिजर्व में $5.121 billion की तगड़ी कमी हुई। इससे दो सप्ताह पहले भी, यानी 2 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भी इसमें $2.545 billion की कमी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार घट कर USD 81.217 billion तक गिर गया है। एसडीआर भी घटारिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में भी कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 23 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 18.490 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 3 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर $4.371 Billion का रह गया है। पाकिस्तान का क्या हाल?अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते दिनों हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष से तो उसकी स्थिति और खराब हुई है। हालांकि, इस बीच उसे आईएमएफ से कुछ क्रेडिट लाइन मिला। लेकिन इस समय उसका क्या हाल है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। क्योंकि इस समय भारत में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) की वेबसाइट को एक्सेस कर पाना संभव नहीं है। बीते 25 अप्रैल 2025 को वहां का विदेशी मुद्रा भंडार 15.251 बिलियन डॉलर का था।
You may also like
भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार देश के विनिर्माण पर एप्पल के भरोसे को दर्शाता है : राजीव चंद्रशेखर
कैम्पर-ट्रक की भिड़ंत में वनकर्मी समेत चार लोगों की मौत
अंधड़ व तूफान ने गुल की निगम की बत्ती, 23 दिन में सवा दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान
चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट प्लेइंग 11
AC में 8-10 घंटे तक रहने से हो सकते हैं ये खतरें, जान लें और रहें सावधान