खरगोन: जिले के कसरावद में एक फर्नीचर व्यवसायी के बेटे का अपहरण हो गया। दो लोगों ने साहिल नाम के इस युवक को उठा लिया। पुलिस और व्यवसायी की समझदारी से दोनों लोग पकड़े गए। उन्होंने बताया कि साहिल उनके परिवार की लड़कियों से फोन पर बात करता था। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि इस मामले में सनी शिंदे और फिरोज को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार यह निजी दुश्मनी का मामला है। समय पर कार्रवाई नहीं होती तो साहिल बड़ी मुसीबत में फंस सकता था।कसरावद में फर्नीचर बनाने वाले रफीक के 22 साल के बेटे साहिल को इनके द्वारा उठाया गया था। पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए बात बिगड़ने से पहले ही मामले को सुलझा लिया। दोनों लोगों को खरगोन से पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों में से सनी शिंदे को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं फिरोज घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार सनी शिंदे इंदौर का रहने वाला है और फिरोज छोटी कसरावद का। बहाने से अपने साथ ले गएमीणा ने बताया कि कल दोनों लोग साहिल की दुकान पर आए थे। उन्होंने साहिल से कहा कि उनकी मां चल नहीं सकती। इसलिए वे अलमारियों की फोटो दिखाना चाहते हैं। वे साहिल को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए। मंडलेश्वर रोड पर नर्मदा नदी के पुल के पास साहिल ने पूछा कि वे उसे कहां ले जा रहे हैं। तब उन्होंने चाकू और पिस्तौल दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया और उसे चुप रहने को कहा। दोनों ने साहिल से कहा कि वह उनके परिवार की लड़कियों और औरतों से फोन पर बात करता है। जब वे नर्मदा नदी के पुल के दूसरी तरफ पहुंचे, तो साहिल ने भीड़ देखकर बाइक का क्लच दबा दिया और कूद गया। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों गिर गए। साहिल ने एक दुकानदार से मोबाइल लेकर अपने पिता को सारी बात बताई। युवक ने ऐसे लगाया दिमागसाहिल के पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अपने साथियों के साथ लगभग 12 किलोमीटर दूर मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर फिरोज नर्मदा नदी के पुल के किनारे झाड़ियों में कूद गया। फिरोज, साहिल के पड़ोस में ही रहता है। साहिल और उसके पिता की दुकान कसरावद में है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल फिरोज को पकड़ लिया गया। कुछ दूरी पर सनी भी मिल गया। दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और FIR दर्ज की गई।
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में वीएचपी का देशव्यापी प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग
अधिक पावर-हिटर के कारण एमआई का सीएसके पर पलड़ा भारी : सुरेश रैना
सरिस्का में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत पर आ रही चुनौतियाँ, वन्यजीवों की गतिविधियों पर पड़ रही नकारात्मक असर
IPL 2025: PBKS vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, 'कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव'