Next Story
Newszop

बच्चे रोते रहे और उनके सामने ही मां को पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट, वीडियो देख कांप जाएंगे आप

Send Push
मुजफ्फरपुर: जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहां गांव में दरिंदे पति ने दरिंदगी दिखाते हुए अपने बच्चों के सामने ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान झींगहा निवासी कलीमुल्लाह की पत्नी मेहरू निशा के रूप में हुई है। मुजफ्फरपुर में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपि पति मौके से फरार हो गया। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चे रोते रहे और मां को पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाटवायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जिस समय घटना हुई, कलीमुल्लाह के छोटे छोटे बच्चे रो रहे थे। वो वायरल वीडियो इतना भयानक है कि देख कर आपकी आत्मा कांप जाएगी। इसीलिए हम वो वीडियो आपको नहीं दिखा रहे। परिजनों के अनुसार झींगहां गांव के मो. नसीम के पहले पुत्र की कुछ साल पहले जेल में ही मौत हो गई थी। इसके बाद कलीमुल्लाह ने भाभी से निकाह कर लिया उससे तीन बच्चे हैं। ाय भयानक वारदात से पूरा गांव सन्नइसके पहले बड़े भाई से मृतका मेहरू निशा को दो पुत्र समीर और सलमान हैं, जो अपने दादा और दादी के साथ रहते हैं। इस घटना के बाद गांव के लोग भी परेशान हैं। सूचना के बाद मौके पर मोतीपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल को टीम को भी बुलाया है। मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वीडियो इतना भयानक कि दिखा नहीं सकतेइस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन नवभारत टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है। वहीं ये वीडियो इतना भयानक है कि हम आपको इसे दिखा भी नहीं सकते।मृतका की मां रज्जा खातून ने बताया कि उनके बड़े दामाद मोहम्मद फारूख की मृत्यु के बाद समाज के दवाव में उन्होंने अपनी पुत्री का निकाह कलीमुल्लाह से कर दिया था। जिस समय दुबारा निकाह हुआ, उस समय मेहरू निशा को दो बच्चे थे। निकाह के कुछ दिनों बाद से ही कलीमुल्लाह पत्नी के साथ मारपीट करता था। स्थानीय स्तर पर कई बार समझौते का प्रयास किया गया। पति से तंग आकर मायके आ जाया करती थी बीवीइस दौरान कलीमुल्लाह से मेहरून को तीन बच्चे हुए, किंतु प्रताड़ना से तंग आकर हर बार वह अपने मायके सरैया थाना क्षेत्र के जुझारपुर में अपने पिता मो. नसीम के घर चली जाती थ। मृतका की मां ने बताया कि दो दिन पूर्व कलीमुल्लाह ने अपनी चचेरी बहन की शादी मे शामिल होने की बात कहकर पत्नी की मायके से बुलाकर लाया था। बहाने से पति मायके से बुला लाया बीवी कोरविवार को कलीमुल्लाह के चाचा शमीम मियां की बेटी की शादी होनी है, हालांकि मेहरून ससुराल नहीं जाना चाहती थी। बावजूद शादी में शामिल होने के लिए चचेरे ससुर के दवाव पर मेहरू अपने ससुराल गई। जहां उसके पति ने अपने बच्चों के सामने उसे पीट-पीट कर मार डाला। पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now