नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद चारो ओर अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट वाली जगह के आसपास बिखरे पड़े कार के पुर्जे, शवों के छोटे-छोटे लोथड़े, खून की छींटे, कारतूस के खोखे, 100 मीटर दूर कार का दरवाजा। जाहिर है धमाके के ये बेहद अहम साक्ष्य थे। जिसमें FSL (फारेंसिक साइंस लैब) की भूमिका सबसे अहम होती है। जहां से साक्ष्य कलेक्ट कर चार्जशीट से लेकर गुनहगारों को सजा दिलाने में मददगार होते हैं। लेकिन लाल किला ब्लास्ट के बाद पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई। करीब 12 घंटे तक आतंकी हमले के साक्ष्य यूं ही सड़कों पर दूर तक बिखरे पड़े रहे। पुलिस ने कार ब्लास्ट तक के एरिया को ही सील किया।
फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से 46 से अधिक सैंपलदेर रात दिल्ली की फारेंसिक टीम और एनएसजी की फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन सभी बिखरे हुए साक्ष्यों तक फारेंसिक टीमें नहीं पहुंच सकीं। मंगलवार सुबह फिर से एजेंसियों की फारेंसिक टीमों का घटनास्थल पर आना-जाना जारी रहा। ब्लास्ट से 100 मीटर के दायरे में हर एक छोटी-बड़ी चीज की फारेंसिक टीम ने बारीकी से जांच की, लेकिन तब तक तमाम सबूतों की लोकेशन चेंज हो चुकी थी। इस लापरवाही के सामने उठाए आने पर मंगलवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस ने 100 मीटर के दायरे को सील किया। इसके बाद फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से 46 से अधिक सैंपल उठाए।
डीएमआरसी भी अलर्ट मोड परधमाके के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में डीएमआरसी ने बताया कि बुधवार को भी लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा, जबकि अन्य मेट्रो स्टेशन पहले की तरह सुचारू रहेंगे। डीएमआरसी ने बताया कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, कार में धमाका इतना जबरदस्त था कि मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे। इस घटना के बाद लाल किला के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए एंट्री बंद कर दी गई थी।
फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से 46 से अधिक सैंपलदेर रात दिल्ली की फारेंसिक टीम और एनएसजी की फारेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन सभी बिखरे हुए साक्ष्यों तक फारेंसिक टीमें नहीं पहुंच सकीं। मंगलवार सुबह फिर से एजेंसियों की फारेंसिक टीमों का घटनास्थल पर आना-जाना जारी रहा। ब्लास्ट से 100 मीटर के दायरे में हर एक छोटी-बड़ी चीज की फारेंसिक टीम ने बारीकी से जांच की, लेकिन तब तक तमाम सबूतों की लोकेशन चेंज हो चुकी थी। इस लापरवाही के सामने उठाए आने पर मंगलवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस ने 100 मीटर के दायरे को सील किया। इसके बाद फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से 46 से अधिक सैंपल उठाए।
डीएमआरसी भी अलर्ट मोड परधमाके के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में डीएमआरसी ने बताया कि बुधवार को भी लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा, जबकि अन्य मेट्रो स्टेशन पहले की तरह सुचारू रहेंगे। डीएमआरसी ने बताया कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, कार में धमाका इतना जबरदस्त था कि मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे। इस घटना के बाद लाल किला के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए एंट्री बंद कर दी गई थी।
You may also like

जैश ए मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति! गिरफ्तार हुए 12 आतंकियों में से 6 डॉक्टर... क्या हैं मायने

Bank New Domain: बैंक की नकली वेबसाइट पकड़ना होगा आसान, '.bank.in' हो गया नया डोमेन, RBI ने क्यों दिया था निर्देश?

दिल्ली से रायपुर जा रहे कंट्रेनर पर हाईवे के दबंगों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, चाय पीने के विवाद के बाद बदमाशों ने 14 राउंड गोलयां चलाईं

Bihar: कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और प्रियंका के मोबाइल फोन हैक करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार, संगठित रैकेट का खुलासा

विश्व निमोनिया दिवस : नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक




