जयपुर: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में तरह-तरह के कांड सामने आ रहे हैं। एसओजी ने जून 2024 को राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग करने वाली ट्रेनी एसआई रेणु कुमारी को गिरफ्तार किया था। रेणु से पूछा गया कि उसे एसआई भर्ती का पेपर किसने दिया। इसके जवाब में रेणु ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड है पुरुषोत्तम दाधीच। उसी ने उसे दोनों पारियों का पेपर उपलब्ध कराया था। इसके बाद पुलिस ने पुरुषोत्तम दाधीच को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। रेणु और उसका बॉयफ्रेंड दोनों सरकारी नौकरएसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुई रेणु कुमारी पुलिस में कांस्टेबल है। उसका बॉयफ्रेंड पुरुषोत्तम दाधीच भी सरकारी कर्मचारी है। वह मेडिकल एंड हेल्थ विभाग में एएओ पद पर कार्यरत है और उदयपुर में तैनात है। जब रेणु गिरफ्तार हुई तो पुरुषोत्तम दाधीच को पता चला कि उसकी भी गिरफ्तारी होने वाली है। ऐसे में उसने अपने ऑफिस में छुट्टी की एप्लीकेशन लगाई और फरार हो गया। पिछले 7 महीने से वह ऑफिस नहीं गया है। उधर एसओजी ने विभाग को पत्र लिखकर उसका वेतन रुकवा दिया। हाईकोर्ट को भी गुमराह करने का प्रयासपेपर लीक के आरोपी पुरुषोत्तम दाधीच ने राजस्थान हाईकोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश की। उसने कोर्ट में याचिका लगाई कि उसके खिलाफ एसओजी में गलत एफआईआर दर्ज हुई है। उसे रद्द किया जाए। याचिका में उसने यह बताया कि अप्रैल 2025 में वह सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने गया था लेकिन कोर्ट ने उसे कस्टडी में नहीं लिया। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता सरेंडर करने के लिए किसी भी कोर्ट में नहीं गया। अगर कोर्ट में उपस्थित हुआ तो तथ्य पेश किया जाये। पुरुषोत्तम का वकील कोर्ट में तथ्य पेश नहीं कर पाया तो जस्टिस समीर जैन ने 50,000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए याचिका को खारिज कर दिया।
You may also like
हाई ब्लड प्रेशर: जानें इसके कारण और नियंत्रण के उपाय
भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म 'रंग दे बसंती' का धमाकेदार आगाज़
हरिद्वार में मां-बाप की ममता ने किया सबको हैरान, बेटे की मौत के बाद भी किया गंगा स्नान
शिमला के पूर्व आईजी और 7 पुलिसकर्मी हत्या के दोषी ठहराए गए
सड़क पर ई-रिक्शा चालक की पिटाई: वायरल वीडियो ने मचाई हलचल