देवेश पाण्डेय, लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। आरोपियों ने इसके लिए बाकायदा महिला डॉक्टर को पहले फोन कॉल की, फिर धमकी भरा पत्र भेजा। डॉक्टर ने जब इसकी शिकायत पुलिस में की तो हड़कंप मच गया। महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस और क्राइम ब्रॉन्च की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गईं। दो आरोपियों को मैलानी से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने रंगदारी और धमकाने की बात स्वीकार कर ली है। शहर में चोपड़ा नर्सिंग होम के नाम से अपना अस्पताल संचालित कर रहीं डॉ. इंद्रा चोपड़ा ने बताया कि बीते साल छह दिसंबर और सात दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई थी। कॉलर ने उनसे कहा कि मैंने तुम्हें एक पत्र भेजा था, जो तुमको मिल गया, लेकिन तुमने मेरा काम नहीं किया है। अगर तुमने 50 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारे साथ कोई बड़ी घटना होगी, जिसकी जिम्मेदार आप स्वयं होंगी। महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत सदर कोतवाली पुलिस से की। सदर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा तो दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। तब से अलग-अलग नंबरों से डॉक्टर को धमकियां मिल रही थीं। चार महीने बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी पवन गौतम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दहशत में शहर छोड़कर चली गई थीं डॉक्टरफोन कर रंगदारी मांगना और धमकी भरा पत्र भेजकर पैसा न देने पर परिवार को खत्म करने की बात से डरी सहमी डॉक्टर कुछ समय के लिए शहर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई थीं, लेकिन लगातार मिल रहीं धमकियों से वह और उनका परिवार बेहद भयभीत है। डॉक्टर ने बताया कि 10 दिन पहले ही हॉस्पिटल की डाक पेटिका में पत्र डालकर फिर से रुपये मांगे गए। रुपये न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। अलग-अलग नंबरों से फोन कर मुझे धमकाया गया। इससे मैं घर छोड़कर बाहर चली गई थी। हालांकि, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन पर पहले से ही हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीत अपराध दर्ज हैं। इनको पुलिस ने गिरफ्तार किया हरप्रीत सिंह उर्फ टोनी पुत्र स्व. सरदुल सिंह निवासी ग्राम पहाडनगर थाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी। गुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र जनरैल सिंह निवासी नकहा पिपरी थाना फरधान जिला खीरी इनके पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस भी बरामद किए हैं।
You may also like
Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani's Steamy Hit 'Ae Balam ji Mua Deb Ka' Crosses 1.10 Crore Views on YouTube
ससुर के दोस्त के टच में आ गई बहू. मिलने लगी अकेले में, फिर सरसों के खेत में… ⑅
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अपराध रोकने की नहीं हुई कार्रवाई तो सडक पर उतरेंगे व्यावसायी : चेंबर
मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र में लगी आग, कांपियां जलकर हुई नष्ट