नई दिल्ली: वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। पांच मुकाबलों की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। दोनों देश कैनबरा में सीरीज का पहला मैच खेलेंगे। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम का जिम्मा संभाल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब इस तेज गेंदबाज की टी20 सीरीज में वापसी हुई है। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि वह सीरीज के कितने मुकाबले खेलेंगे।   
   
इस मुकाबले में टीम इंडिया को कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम को मजबूती देते हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी। जोश हेजलवुड से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा।
   
भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने साल 2007 से 2024 के बीच 32 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 20 मैच जीते, जबकि 11 मुकाबले गंवाए। एक मैच बेनतीजा रहा।
      
कैनबरा में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
मानुका ओवल में अब तक भारतीय टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं। 3 वनडे जबकि सिर्फ 1 टी20 मुकाबला ही टीम इंडिया ने कैनबरा में खेला है। इसमें से 2 में भारत को जीत तो 2 में हार मिली है। आखिरी बार इस मैदान पर भारत ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसको टीम इंडिया ने 11 रन से अपने नाम किया था। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, उस वक्त विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बनाने दिए।
   
मैच के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा।
   
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, बेन ड्वारशुइस।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
इस मुकाबले में टीम इंडिया को कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम को मजबूती देते हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी। जोश हेजलवुड से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने साल 2007 से 2024 के बीच 32 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 20 मैच जीते, जबकि 11 मुकाबले गंवाए। एक मैच बेनतीजा रहा।
कैनबरा में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
मानुका ओवल में अब तक भारतीय टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं। 3 वनडे जबकि सिर्फ 1 टी20 मुकाबला ही टीम इंडिया ने कैनबरा में खेला है। इसमें से 2 में भारत को जीत तो 2 में हार मिली है। आखिरी बार इस मैदान पर भारत ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसको टीम इंडिया ने 11 रन से अपने नाम किया था। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, उस वक्त विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बनाने दिए।
मैच के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, बेन ड्वारशुइस।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
You may also like
 - महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने रचा इतिहास, झूलन गोस्वामी को पछाड़कर नंबर-1 बनीं
 - मूंगफली खरीद में गड़बड़ियों पर सख्त हुए संभागीय आयुक्त — कलेक्टर और सभी एसडीएम को दिए जांच के आदेश
 - माध्यमिक शिक्षा निदेशक का औचक निरीक्षण — बीकानेर, चूरू और सीकर के स्कूलों में व्यवस्था जांची, लापरवाही पर जताई नाराजगी
 - खतरनाकˈ से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास﹒
 - मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में अंतरित करेंगे 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति




