Next Story
Newszop

लारा का रिकॉर्ड छोड़ा लेकिन मुल्डर विराट कोहली को नहीं बख्शा, 11 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर

Send Push
बुलावायो: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट कप्तानी डेब्यू को यादगार बना दिया। उन्होंने मैच की पहली पारी में तिहरा शतक ठोक दिया। मुल्डर के पास ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी था लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी। मुल्डर ने कहा कि ऐसा रिकॉर्ड लारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज के नाम ही रना चाहिए। मुल्डर के बल्ले से 367 रनों की नाबाद पारी निकली।



विराट का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया

वियान मुल्डर ने भले ही ब्रायन लारा का रिकॉर्ड छोड़ दिया लेकिन विराट कोहली को नहीं बख्सा। मुल्डर, टेस्ट इतिहास में कप्तानी की शुरुआत में शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के केवल तीसरे खिलाड़ी बने। वह टेस्ट डेब्यू में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इसके साथ ही कप्तान के डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वह टॉप पर आ गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में कप्तानी डेब्यू करते हुए 115 और 141 रन बनाए थे। विराट के बल्ले से कुल 256 रन निकले थे। मुल्डर ने एक ही पारी में 367 रन ठोक दिए।



टेस्ट कप्तानी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज



  • 264 – वियान मुल्डर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो 2025*



  • 256 – विराट कोहली (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडीलेड 2014



  • 244 – ग्राहम डाउलिंग (न्यूज़ीलैंड) बनाम भारत, क्राइस्टचर्च 1968



  • 232 – ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिसबेन 1975



  • 212 – एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) बनाम बांग्लादेश, चिटगांव 2010





टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ लड़खड़ाई, जब उन्होंने जल्दी दो विकेट गंवा दिए। 24 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद वियान मुल्डर और बेडिंघम क्रीज पर टिक गए। दोनों के बीच 184 रनों की साझेदारी हुई। फिर लुआन ड्रे प्रेटोरियस के साथ मुल्डर ने 217 रन जोड़े। 5 विकेट पर 626 रन बनाकर साउथ अफ्रीका ने पारी घोषित कर दी। जिम्बाब्वे की पहली पारी मैच के दूसरे दिन 170 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में स्टंप के समय तक जिम्बाब्वे का स्कोर फॉलोऑन खेलते हुए एक विकेट पर 51 रन है।

Loving Newspoint? Download the app now